OnePlus 11R की स्टोरेज होगी इसकी सबसे बड़ी खासियत, सस्ती कीमत में मिलेगी 16GB RAM

OnePlus 11R की स्टोरेज होगी इसकी सबसे बड़ी खासियत, सस्ती कीमत में मिलेगी 16GB RAM
HIGHLIGHTS

OnePlus 11R 5G को OnePlus 11 5G के साथ 7 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है

लॉन्च से पहले कलर और स्टोरेज वेरिएंट्स सामने आए हैं

16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग Rs 45,000 हो सकती है

OnePlus 11R के 7 फरवरी के अनुमानित लॉन्च से पहले ही हमें फोन के कलर और रैम ऑप्शंस से संबंधित कुछ लीक्स मिले हैं। यह जानकारी टिप्स्टर मुकुल शर्मा की ओर से आई है, जिससे यह सुझाव मिलता है कि OnePlus 11R में Galactic Silver और Grey कलर वेरिएंट्स शामिल हो सकते हैं। स्मार्टफोन में 8GB + 128GB वेरिएंट और 12GB या 16GB का बड़ा रैम वेरिएंट मिल सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में हुड के अंदर स्नैप्ड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: FREE SIM Card! Jio का ये धांसू ऑफर हाथ से न जाने दें, क्योंकि आपका फेवरेट Netflix भी है Free!

oneplus 11r storage and colour

OnePlus 11R लॉन्च डेट और कीमत (संभावित)

अमेज़न नोटिफिकेशन के अनुसार, OnePlus 11R 5G को OnePlus 11 5G के साथ भारत में 7 फरवरी को Amazon पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। OnePlus 11R 5G को पहले BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था और इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 35,000 से Rs 40,000 के बीच हो सकती है, जबकि 16GB + 512GB वेरिएंट लगभग Rs 45,000 के प्राइस टैग के साथ आ सकता है। 

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! Motorola G-सीरीज ने लंबे इंतजार के बाद ग्लोबल मार्केट में ली एंट्री

OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 11R 5G स्नैप्ड्रैगन 8+ Gen 1 (3.2GHz की बजाए 3GHz) के अंडरक्लॉक वर्जन द्वारा संचालित हो सकता है जिसे 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली एक 6.7-इंच की FHD+AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अतिरिक्त, यह एंड्रॉइड 13 आधारित OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है। 

oneplus 11r storage and color

कैमरा की बात करें तो, हैंडसेट के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी सेंसर, एक 12MP सेकेंडरी लेंस और एक 2MP कैमरा शामिल हो सकता है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 16MP कैमरा शामिल होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: देखते रह जाएंगे डिजाइन, Coca-Cola ला रहा है नया स्मार्टफोन

जहां तक बैटरी की बात है, अनुमान है कि फोन में एक 5000 mAh बैटरी दी जा सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। OnePlus 11R में वनप्लस ट्रेडमार्क अलर्ट स्लाइडर और IR ब्लास्टर को बरकरार रखा जा सकता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo