RailOne आने के बाद क्या डिलीट कर दें IRCTC ऐप? फास्ट टिकट बुकिंग, तत्काल टिकट समेत ये मिलेंगे फायदे
हाल ही में रेलवे ने आधिकारिक तौर पर RailOne ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप पर कई सारी सर्विस एक जगह पर ही मिल जाती है. लेकिन, लोगों के मन में अभी भी सवाल है कि IRCTC या RailOne में किस ऐप का इस्तेमाल करना सही है. यहां पर आपको दोनों ऐप की तुलना बता रहे हैं, जिससे आप समझ पाएंगे आपके लिए कौन-सा ऐप सही है.
Surveyरेलवन आने से पहले IRCTC Rail Connect ही एकमात्र ऑफिशल ऐप था जहां से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं. IRCTC Rail Connect गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है. हालांकि, IRCTC Rail Connect का इस्तेमाल कर आप केवल रिजर्व टिकट बुक कर सकते हैं.
RailOne में कई सुविधाएं
जबकि RailOne से आप रिजर्व के अलावा अनरिजर्व और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप कई तरह की सुविधा भी यूजर्स को देता है. इससे ऐप के जरिए ट्रेन में खाना ऑर्डर करने की सुविधा, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और PNR स्टेटस, मल्टीपल पेमेंट गेटवे और वॉलेट सपोर्ट जैसी सुविधा भी मिलती हैं.
तत्काल टिकट के लिए दावा किया गया है कि इसका सर्वर ज्यादा फास्ट है. ऐसे में अगर आप अभी तक IRCTC Rail Connect App का ही इस्तेमाल करते हैं तो समय आ गया है इसको बदलने का. RailOne डाउनलोड करने से आप कई ऐप को अपने फोन से डिलीट कर सकते हैं.

IRCTC यूजरनेम से कर लें लॉगिन
RailOne में लॉगिन के लिए आपको IRCTC यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होगी. एक बार लॉगिन होने के बाद आप कई सारी सुविधाएं का लाभ ले सकते हैं. इस वजह से आप चाहे तो अपने फोन से IRCTC Rail Connect App को डिलीट कर सकते हैं और उसकी जगह RailOne का इस्तेमाल कर सकते हैं.
RailOne में स्मार्ट UI दिया गया है जिससे बुकिंग प्रोसेस फास्ट होने के साथ काफी आसान हो जाती है. इस ऐप के होने के आप ट्रेन फूड बुकिंग ऐप और UTS ऐप को भी डिलीट कर सकते हैं. अगर आप तेज और स्मार्ट इंटरफेस के साथ टिकट बुक करने की सुविधा चाहते हैं तो आपके लिए RailOne बढ़िया विकल्प है.
यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: जानें कैसे करें एक्टिवेट, स्टेप बाय स्टेप गाइड, 15 अगस्त से पहले ही हो जाएगा काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile