WhatsApp, Facebook-Insta चलाने के लिए देने होंगे पैसे, कंपनी ला रही प्रीमियम प्लान, मिलेंगे AI और दूसरे टूल्स
क्या आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के लिए अपनी जेब ढीली करने को तैयार हैं? अब तक हम इन ऐप्स को मुफ्त में इस्तेमाल करने के आदी रहे हैं, लेकिन Meta अब खेल बदलने जा रहा है. कंपनी एक ऐसा ‘प्रीमियम प्लान’ लाने की तैयारी में है जो आपको कुछ ऐसे सुपरपावर्स देगा जैसे AI से वीडियो बनाना या यह देखना कि किसने आपको अनफॉलो किया जो फ्री यूजर्स को नहीं मिलेंगे. क्या सोशल मीडिया का ‘फ्री दौर’ अब खत्म होने वाला है?
Surveyब्लू टिक से अलग होगा यह प्लान
Meta ने पुष्टि की है कि वह अपने तीनों बड़े प्लेटफॉर्म्स WhatsApp, Instagram और Facebook के लिए नए सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम कर रहा है. ध्यान रहे, यह मौजूदा ‘Verified’ (ब्लू टिक) प्लान से बिल्कुल अलग होगा. इसमें सिर्फ पहचान की पुष्टि नहीं, बल्कि ऐसे खास फीचर्स मिलेंगे जो सिर्फ पैसे देने वालों के लिए होंगे.
क्या मिलेगा पैसों के बदले? (Expected Features)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एआई (AI) को इस प्लान का मुख्य हिस्सा बनाएगी.
- Manus AI Agent: मेटा का नया एआई एजेंट ‘Manus’ इन ऐप्स में इंटीग्रेट होगा, जो आपके काम आसान करेगा.
- Vibes: यह एक एआई टूल है जिससे आप छोटे और मजेदार एआई वीडियो (AI Videos) बना सकेंगे.
- जासूसी वाले फीचर्स: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए कंपनी कुछ ऐसे टूल्स ला सकती है जिनकी मांग सबसे ज्यादा रहती है जैसे यह देखना कि किसने आपको फॉलो बैक नहीं किया या फिर चुपके से किसी की स्टोरी देखना (Anonymous Story Viewing) ताकि सामने वाले को पता न चले.
प्राइवेसी की चिंता और कमाई का जरिया
मेटा ने इन ऐप्स को खरीदने में अरबों डॉलर खर्च किए थे, और अब AI के जरिए वह इनसे कमाई करना चाहता है. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल प्राइवेसी (Privacy) का है. क्या हमारे डेटा का इस्तेमाल इन एआई मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए किया जाएगा? कंपनी को यूजर्स को भरोसा दिलाना होगा कि उनका पर्सनल डेटा सुरक्षित है, खासकर WhatsApp पर.
क्या आप पैसे देंगे?
शुरुआत से ही ये प्लेटफॉर्म्स फ्री रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोग एआई फीचर्स और थोड़ी एक्स्ट्रा पावर के लिए पैसे खर्च करेंगे, या वे फ्री वर्जन से ही खुश रहेंगे. यह नया मॉडल इस साल के अंत तक आ सकता है.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile