IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दे दी मात, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है ये कॉमेडी सीरीज

IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दे दी मात, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है ये कॉमेडी सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बीते कुछ वर्षों में दर्शकों को लुभाने वाली कई वेब सीरीज आई हैं, जिनमें मिर्जापुर, पाताल लोक, एस्पिरेंट्स, दिल्ली क्राइम और पंचायत जैसे कई पॉपुलर शोज़ शामिल हैं. अब ओटीटी पर हर जॉनर का कंटेंट आसानी से उपलब्ध है, चाहे वह एक्शन हो, थ्रिलर हो या फिर देसी अंदाज में पिरोई गई कॉमेडी और भावनाएं हों. इस बीच अगर आप एक ऐसी वेब सीरीज देखना चाहते हैं जिसमें हास्य और मिडिल क्लास फैमिली की जिंदगी के संघर्ष को खूबसूरती से पेश किया गया हो, तो ‘गुल्लक’ आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस सीरीज के अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

6 साल पहले आया था पहला सीजन

TVF ने पंचायत, कोटा फैक्ट्री और एस्पिरेंट्स जैसी कई शानदार सीरीज बनाई हैं और गुल्लक भी उन्हीं में से एक है. इस वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. पहले सीजन की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया, और अब तक इसके कुल चार सीजन रिलीज हो चुके हैं. चारों सीजन को न केवल पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, बल्कि हर सीजन ने दर्शकों से खास कनेक्शन भी बनाया.

यह भी पढ़ें: बिना OTT पर पैसे खर्च किये Free में देखना चाहते हैं ये सबसे डरावनी 5 भूतिया फिल्में, अभी कर लें अपनी नींद उड़वाने की पूरी तैयारी

सीरीज की कहानी क्या है?

यह कहानी एक नार्मल मिडिल परिवार के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. यह परिवार एक छोटे शहर में रहता है, जिसमें माता-पिता के साथ उनके दो बेटे शामिल हैं. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ये लोग रोजमर्रा की परेशानियों, रिश्तों की उलझनों और छोटी-छोटी खुशियों को जीते हैं. हर सीजन में इस परिवार की जिंदगी से जुड़ी नई कहानियों को दिल को छू लेने वाले अंदाज में दिखाया गया है, जिसमें भरपूर कॉमेडी भी है और गहरे इमोशन्स भी. इसका चौथा सीजन जून 2024 में स्ट्रीम हुआ था और अब दर्शक इसके पांचवें सीजन का इंतजार कर रहे हैं.

IMDb रेटिंग और स्टार कास्ट

गुल्लक को IMDb पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है. इस सीरीज की रेटिंग 9.1 है, जो इसकी लोकप्रियता और क्वालिटी को दर्शाती है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर देखा जा सकता है।

सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. इसके अलावा, पंचायत की क्रांति देवी के नाम से मशहूर सुनीता राजवर भी इसमें अहम किरदार निभा रही हैं।. उन्होंने ‘गुल्लक’ में बिट्टू की मम्मी का रोल निभाया हैं और इस किरदार से भी उन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है.

यह भी पढ़ें: War 2 से पहले देख लें Kiara Advani की ये 5 सबसे दमदार फिल्में, चौथी वाली ने हिला दिया था सोशल मीडिया

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo