कन्फर्म हुई iQOO 15 Ultra की लॉन्च डेट, गेमिंग खेलने वालों के लिए होगा बेस्ट ऑप्शन!

HIGHLIGHTS

iQOO 15 Ultra 4 फरवरी को चीन में लॉन्च होने वाला है।

iQOO 15 Ultra में एक्टिव कूलिंग फैन के साथ साथ गेमिंग के लिए कई बेस्ट फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी भी होने वाली है।

कन्फर्म हुई iQOO 15 Ultra की लॉन्च डेट, गेमिंग खेलने वालों के लिए होगा बेस्ट ऑप्शन!

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में Ultra टैग अक्सर कैमरा और प्रीमियम डिजाइन से जुड़ा होता है, लेकिन iQOO ने इस सोच को बदलने का फैसला किया है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि iQOO 15 Ultra को 4 फरवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा, और यह पहला मौका है जब iQOO अपने किसी फोन के साथ Ultra नाम इस्तेमाल कर रहा है। दिलचस्प बात यह है कि iQOO 15 Ultra का फोकस स्लिम डिजाइन या कैमरा ब्रांडिंग नहीं, बल्कि परफॉरमेंस और बेहतरीन गेमिंग पर होने वाला है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह फोन उन यूजर्स को टारगेट करता है जो लंबे समय तक गेमिंग करना चाहते हैं और इसके बाद भी यह चाहते हैं कि फोन की परफॉरमेंस टस से मस न हो।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

बेहतरीन डिजाइन में मिलेगा एक्टिव कूलिंग का दम

डिजाइन की बात करें तो iQOO 15 Ultra, स्टैंडर्ड iQOO 15 की तुलना में ज्यादा दमदार और रग्ड होने वाला है। फोन में बड़ा स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल, हॉरिजॉन्टल लाइट स्ट्रिप और हनीकॉम्ब पैटर्न वाला रियर पैनल दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इसी रियर पैनल के अंदर एक्टिव कूलिंग फैन के लिए एयर इंटेक छिपा हुआ है। जैसे-जैसे flagship प्रोसेसर ज्यादा ताकतवर होते जा रहे हैं, हीट कंट्रोल एक बड़ी चुनौती बन चुका है। iQOO यहां सिर्फ बेंचमार्क नंबर नहीं, बल्कि लंबे समय तक दमदार परफॉरमेंस पर फोकस करता दिख रहा है।

Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ dual-chip

iQOO 15 Ultra में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर कन्फर्म तौर पर होने वाला है। इसके साथ फोन में iQOO का Q3 गेमिंग चिप भी दिया जाएगा। यह डुअल चिप आज के premium phones में तेजी से लोकप्रिय हो रही है, जहां एक chip का काम performance को संभालना होता है, और दूसरा gaming या camera optimisation को बेहतर बनाता है। यहां साफ है कि iQOO का सेकेंडरी चिप पूरी तरह गेमिंग अनुभव को सबसे ज्यादा बेहतरीन बनाना के लिए फोन में शामिल कर रहा है।

गेमिंग के मामले में सबसे अलग और दमदार होगा iQOO 15 Ultra

iQOO 15 Ultra सिर्फ प्रोसेसर तक सीमित नहीं है। यह फोन हार्डकोर गेमर्स के लिए कई खास हार्डवेयर फीचर्स लेकर आ रहा है। इसमें pressure-sensitive shoulder triggers मिलेंगे जिनका sampling rate 600Hz तक बताया जा रहा है।

इसके अलावा फोन में dual symmetrical speakers, बड़ा vibration motor और active cooling fan भी शामिल है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन का AnTuTu score 4.5 million से ऊपर जा सकता है, हालांकि असली फर्क real-world gaming stability में दिखेगा, न कि सिर्फ peak numbers में।

डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी की पूरी डिटेल

टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, iQOO 15 Ultra में 6.85-inch का flat LTPO Samsung display मिलेगा, जो 2K resolution को सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिहाज से फोन में 24GB RAM और 1TB storage तक के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

कैमरा इस फोन का सबसे बेस्ट पार्ट होने वाला है, इसमें तीन 50MP rear cameras मिलने की उम्मीद है, जिसमें 3x periscope telephoto lens भी शामिल होगा। फ्रंट में 32MP selfie camera दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 7000mAh से ज्यादा की बैटरी मिलने की चर्चा है, जो 100W fast charging और wireless charging को सपोर्ट करेगी।

क्यों खास होने वाला है iQOO 15 Ultra?

मार्केट में iQOO 15 Ultra की पोजिशनिंग काफी दिलचस्प है। यह न तो पूरी तरह bulky gaming phones जैसे ASUS ROG या RedMagic जितना heavy है और न ही Samsung या Xiaomi जैसे कैमरा-centric flagship की तरह ही नजर आता है। हालांकि, अगर आप एक ऐसे यूजर हैं जो stable gaming performance चाहते हैं, जो overheating से परेशान रहते हैं, और जिनके लिए camera prestige से ज्यादा जरूरी sustained power है तो यह फोन आपके लिए ही है। फिलहाल iQOO ने सिर्फ China launch कन्फर्म किया है। भारत समेत अन्य मार्केट्स को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: Patriot: मोहनलाल-ममूटी की पॉलिटिकल थ्रिलर की रिलीज़ डेट लॉक, एक साथ दिखेंगे कई दिग्गज, जानें कब आ रही फिल्म

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo