Apple ने 13 साल पुराने iPhone यूजर्स के लिए ये काम, किसी को नहीं थी उम्मीद, जान Android यूजर्स के बीच मच गई खलबली!
जरा अपने घर की पुरानी दराज या अलमारी को याद कीजिए. शायद वहां धूल खाता हुआ कोई पुराना iPhone 5s या iPhone 6 पड़ा हो, जिसे आपने सालों पहले ‘बेकार’ समझकर रख दिया था. लेकिन क्या हो अगर मैं कहूं कि वह पुराना फोन आज भी जिंदा हो सकता है? Apple ने 2026 में एक ऐसा चमत्कार किया है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. कंपनी ने 13 साल पुराने फोन के लिए एक नया अपडेट भेजकर सबको चौंका दिया है.
Surveyपुराने फोन के लिए आया iOS 12.5.8
आमतौर पर कंपनियां 3-4 साल बाद फोन को भूल जाती हैं, लेकिन Apple ने साबित कर दिया है कि वह अपने पुराने ग्राहकों का भी ख्याल रखता है. कंपनी ने हाल ही में iOS 12.5.8 अपडेट जारी किया है. यह अपडेट खास तौर पर उन डिवाइसेज के लिए है जो iOS 12 पर अटके हुए थे, जैसे कि iPhone 5s (जो 2013 में आया था) और iPhone 6 (2014).
क्यों जरूरी है यह अपडेट?
यह सिर्फ कोई साधारण अपडेट नहीं है. Apple ने बताया है कि यह अपडेट एक बहुत जरूरी ‘सुरक्षा सर्टिफिकेट’ (Security Certificate) को रिन्यू करने के लिए भेजा गया है.
- iMessage और FaceTime: अगर आप यह अपडेट नहीं करते, तो आपके फोन में FaceTime और iMessage जैसी जरूरी सेवाएं काम करना बंद कर देंगी.
- एक्टिवेशन: इसके बिना फोन को एक्टिवेट करना भी मुश्किल हो सकता था. इस अपडेट के बाद, ये पुराने फोन अब जनवरी 2027 तक बिना किसी रुकावट के काम करते रहेंगे.
बच्चों और बुजुर्गों के लिए काम का फोन
भले ही आज के दौर में iPhone 5s को प्राइमरी फोन बनाना मुश्किल हो, लेकिन यह अपडेट इसे एक बेहतरीन ‘बैकअप फोन’ या ‘सेकेंडरी डिवाइस’ बना देता है. घर के बुजुर्गों के लिए सिर्फ कॉलिंग और वीडियो कॉल के लिए, या बच्चों के लिए म्यूजिक प्लेयर के तौर पर यह फोन अभी भी शानदार काम कर सकता है.
एंड्रॉयड कंपनियों के लिए सबक
आज जहां कई एंड्रॉयड फोन 2-3 साल में ही अपडेट मिलना बंद हो जाते हैं, वहीं Apple का 13 साल पुराने फोन को सपोर्ट करना एक बड़ी बात है. इससे पता चलता है कि Apple अपने इकोसिस्टम को कितना सुरक्षित रखना चाहता है. अगर आपके पास भी कोई पुराना iPhone 5s या 6 है, तो सेटिंग्स में जाकर उसे तुरंत अपडेट कर लें.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile