New Aadhaar App: साथ लेकर नहीं घूमना पड़ेगा कार्ड, ‘फुल वर्जन’ में फोन से होगा हर काम, पूरे परिवार को फायदा

New Aadhaar App: साथ लेकर नहीं घूमना पड़ेगा कार्ड, ‘फुल वर्जन’ में फोन से होगा हर काम, पूरे परिवार को फायदा

परिवार के साथ यात्रा करते समय पहचान से जुड़े दस्तावेज़ों को संभालना अक्सर मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या को आसान बनाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने नया आधार ऐप तैयार किया है, जिसका उद्देश्य एक ही ऐप के जरिए पूरे परिवार की पहचान को तेज़ और सहज तरीके से वेरिफाई करना है। इसकी मदद से आप आधार से जुड़ी कई जानकारियों को अपने मोबाइल से ही अपडेट कर सकते हैं। 140 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स के लिए यह एक भरोसेमंद और ज्यादा सुरक्षित सेवा है। इसे एक फिजिकल आधार कार्ड रखने के बजाए एक डिजिटल, सुरक्षित और सुविधाजनक ऑल्टरनेटिव की तरह देखा जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कई सदस्यों के लिए एक ही ऐप

नए आधार ऐप की खास बात यह है कि इसमें एक ही प्लेटफॉर्म पर कई परिवार के सदस्यों की पहचान से जुड़ी जानकारी अलग-अलग प्रोफाइल के रूप में मैनेज और साझा की जा सकेगी। यह सुविधा खासतौर पर उन परिवारों के लिए उपयोगी मानी जा रही है जो साथ में यात्रा करते हैं, जहां हर सदस्य के अलग-अलग फिजिकल डॉक्यूमेंट ले जाना झंझट भरा हो सकता है।

यात्रा के दौरान ज्यादा फास्ट वेरिफिकेशन

यह ऐप यात्रा के दौरान पहचान वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को तेज़ बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल और अन्य जगहों पर जहां पहचान दिखाना जरूरी होता है, वहां अलग-अलग दस्तावेज़ दिखाने की जरूरत कम हो जाएगी। इससे वेरिफिकेशन प्रोसेस ज्यादा आसान और समय बचाने वाला बनने की उम्मीद है।

लॉन्च डेट कन्फर्म

आधार ऐप के फुल वर्ज़न की लॉन्चिंग 28 जनवरी 2026 को तय की गई है। यह लॉन्च UIDAI डे के अवसर पर किया जाएगा और देश में डिजिटल पहचान सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

सुविधा और डिजिटल एक्सेस

नई सुविधाओं के जरिए UIDAI का फोकस सुविधा और डिजिटल पहुंच बढ़ाने पर साफ दिखाई देता है। खासकर परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों और बार-बार यात्रा करने वालों के लिए एक ही मोबाइल ऐप में पहचान वेरिफिकेशन की सुविधा कागजी कामकाज को कम करने और यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर बनाने में मदद करेगी।

सरल डिजिटल पहचान प्रबंधन

फैमिली-फ्रेंडली फीचर्स के साथ नया आधार ऐप डिजिटल पहचान प्रबंधन को ज्यादा आसान, सुरक्षित और प्रभावी बनाने की दिशा में एक और कदम है। यह पहल भारत में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के व्यापक प्रयासों के अनुरूप मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra के मुकाबले कितना बेहतर होगा Galaxy S26 Ultra? 5 पॉइंट्स में जानिए

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo