‘द फैमिली मैन सीजन 4’ कब आएगा? मनोज बाजपेयी के ऑफिशियल अपडेट ने मचाया हड़कंप, देखें डिटेल्स
Amazon Prime Video पर नवंबर 2025 में लंबे गैप के बाद द फैमिली मैन का तीसरा सीजन रिलीज हुआ। रिलीज होते ही दर्शकों ने शो का जोरदार वेलकम किया और एक बार फिर इसके एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और भावनात्मक पहलुओं की तारीफ की। सीजन 3 का अंत एक दमदार क्लिफ-हैंगर के साथ हुआ, जिसने कहानी के कई सवालों को अधूरा छोड़ दिया और दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी।
Surveyऑफिशियल जानकारी
नए एपिसोड आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर द फैमिली मैन सीजन 4 को लेकर सवालों की बाढ़ आ गई। एक “Ask me anything” सेशन के दौरान एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि उसने पूरा सीजन एक साथ देख लिया, लेकिन अंत अधूरा रह गया। इस पर मनोज बाजपेयी ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “सबका जवाब चौथे सीजन में होगा! जल्दी मिलते हैं।”
मनोज बाजपेयी के इस स्टेटमेंट से यह संकेत मिला कि द फैमिली मैन का चौथा सीजन तय है, भले ही अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हो। उनका यह जवाब तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच इसे कहानी के आगे बढ़ने की उम्मीद के तौर पर देखा जाने लगा।
हालांकि इस स्टेटमेंट के बावजूद Prime Video या शो के मेकर्स की ओर से सीजन 4 को लेकर अब तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। फिल्मीबीट के हवाले से एक सूत्र के अनुसार, अगले सीजन के आने में एक से दो साल का समय लग सकता है। इसी अनुमान के आधार पर दर्शक यह मानकर चल रहे हैं कि श्रीकांत तिवारी की वापसी में अभी वक्त लगेगा।
सीज़न 3 कैसा रहा
सीजन 3 ने द फैमिली मैन की कहानी कहने के तरीके को भी कुछ हद तक बदल दिया। मनोज बाजपेयी को एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार के लिए सराहना मिली, लेकिन इस बार उनके किरदार की यात्रा अलग दिशा में जाती दिखी। जो श्रीकांत पहले ऑफिस और परिवार दोनों जगह सम्मानित था, उस पर धीरे-धीरे सवाल उठने लगे और संदेह बढ़ा। इस बदलाव ने कहानी में नया तनाव जोड़ा और यह एहसास कराया कि आगे बताने के लिए अभी बहुत कुछ बाकी है।
सीज़न 4 के लिए उत्साह
सीजन 3 में जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री ने भी खास असर छोड़ा। उनके किरदारों ने कहानी को नए मोड़ दिए और श्रीकांत के सामने नए साथी और नए विरोधी खड़े कर दिए। आखिरी एपिसोड के सस्पेंस के साथ मिलकर इन नए किरदारों ने सीजन 4 को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी।
फिलहाल इतना साफ है कि द फैमिली मैन सीजन 4 के संकेत मजबूत हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। Prime Video पर सीजन 3 की सफलता, उसकी क्लिफ-हैंगर एंडिंग और मनोज बाजपेयी का सोशल मीडिया पर दिया गया मैसेज, इन सबने मिलकर फैंस की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब दर्शक बेसब्री से श्रीकांत तिवारी की कहानी के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: New Aadhaar App: साथ लेकर नहीं घूमना पड़ेगा कार्ड, ‘फुल वर्जन’ में फोन से होगा हर काम, पूरे परिवार को फायदा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile