2GB Data Per Day: एयरटेल Vs रिलायंस जियो Vs वोडाफोन आइडिया

2GB Data Per Day: एयरटेल Vs रिलायंस जियो Vs वोडाफोन आइडिया
HIGHLIGHTS

Rs 319 के प्लान में हर रोज 2GB डेटा मिलता है

Rs 400 की श्रेणी में प्रतिदिन 2GB डेटा ऑफर करने वाले प्लान

देखें 2 जीबी डेटा वाले बेस्ट प्लान

टेलीकॉम ऑपरेटर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए अक्सर नए डेटा प्लांस लेकर आते हैं। हाल ही में Vodafone Idea दो नए प्रीपेड प्लांस को पेश कर दिया है जो Rs 195 और Rs 319 की कीमत में आते हैं। Rs 319 के प्लान में हर रोज 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, Vodafone Idea, Airtel और Reliance Jio के ऐसे बहुत से प्लांस हैं जो Rs 400 की श्रेणी में प्रतिदिन 2GB डेटा ऑफर करते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे ही प्लांस के बारे में जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। 

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

Airtel Rs 359 Plan

Airtel के Rs 359 वाले प्लान में 2GB डेटा और हर रोज 100 SMS का लाभ मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग भी शामिल है। प्लान एक महीने की वैधता के साथ आता है और यूजर्स 28 दिनों तक Xstream ऐप का फ्री एक्सेस, FAStag पर Rs 100 का कैशबैक और 3 महीने का Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस मिलता है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

airtel vs Vi

Vi Rs 319 Plan

अगला प्लान Rs 319 की कीमत में आता है जो हर रोज 2GB डेटा ऑफर करता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और वीकेंड डेटा रोलओवर सुविधा मिलती है। यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है और प्लान की वैधता 31 दिनों की है। वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को Vi Movies, TV क्लासिक और डेटा डिलाइट का लाभ मिलता है। 

Airtel Rs 319 Plan

एयरटेल का यह प्लान 1 महीने की वैधता के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डेटा का लाभ मिलता है। ग्राहक 100 फ्री एसएमएस के अलावा, 3 महीने का Apollo 24/7 सर्कल सब्स्क्रिप्शन भी पा सकते हैं और साथ ही FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री विंक म्यूज़िक का लाभ पा सकते हैं। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Reliance Jio Rs 299 Plan

Jio के Rs 299 के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है और प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 2GB डेटा के साथ आता है। प्लान में हर रोज 100 SMS, जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन और समान कीमत में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है। 

jio

Reliance Jio Rs 249 Plan

जियो के इस प्लान में हर रोज 2GB डेटा मिलता है जो प्रतिदिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स का लाभ ऑफर करता है। प्लान में 23 दिनों की वैधता और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। इसी प्लान में जियो यूजर्स को 5G सर्विस का लाभ मिलता है। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo