अचानक हजारों रुपए गिर गया Galaxy S25 Ultra का दाम, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग!
Samsung Galaxy S25 Ultra पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था।
यह स्मार्टफोन कई सारे AI फीचर्स और डिजाइन में बदलाव लेकर आया था।
यह फोन अभी फ्लिपकार्ट पर 9000 रुपए के डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S25 Ultra पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था और यह कई सारे AI फीचर्स और डिजाइन में बदलाव लेकर आया था। इसके अलावा गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को गैलेक्सी S24 अल्ट्रा से बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा अपग्रेड्स मिले। दिलचस्पी की बात यह है कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा अभी फ्लिपकार्ट पर 9000 रुपए के डिस्काउंट पर उपलब्ध है, जो इसे प्रीमियम ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।
तो अगर आप Galaxy S25 Ultra को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए हम आपको फ्लिपकार्ट पर चल रही पूरी डील के बारे में बताते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra पर तोडू डील
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की कीमत फ्लिपकार्ट पर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के बेस वैरिएंट के लिए 1,29,999 रुपए है। ग्राहक इस पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-EMI ट्रांजैक्शंस के जरिए 9000 रुपए की छूट पा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 1,20,999 रुपए रह जाएगी।
यह भी पढ़ें: हो गया JioHotstar का प्रीमियम कॉन्टेन्ट फ्री में देखने का जुगाड़! बस करना होगा ये छोटा सा काम
इसी के साथ ग्राहक कुछ चुनिंदा मॉडल्स के एक्सचेंज पर भी 10000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, यह डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और वर्किंग कंडीशन पर निर्भर करता है। इसके अलावा ग्राहक 10,834 रुपए प्रतिमाह की शुरुआत से नो-कॉस्ट EMI भी चुन सकते हैं। यहां तक कि ग्राहक स्टैंडर्ड EMI भी ले सकते हैं। ध्यान दें कि यह डिस्काउंट सभी स्टोरेज वैरिएंट्स के लिए उपलब्ध है।
Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
यह डिवाइस एक 6.9-इंच QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X पैनल के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट है और यह 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एक 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 पर चलता है।
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के कैमरा कन्फ़िगरेशंस में एक 200MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड, 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP टेलीफ़ोटो और एक 10MP 3x टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा है।
यह डिवाइस कई सारे AI फीचर्स ऑफर करता है जिनमें से कुछ Now Bar, eक नया क्विक सेटिंग पैनल, एन्हांस्ड Circle to Search, personal date और अन्य हैं।
यह भी पढ़ें: BSNL वालों की तो निकल पड़ी, सबसे सस्ते वॉइस-ओनली प्लान के साथ Airtel और Jio को दे दी धोबी-पछाड़!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile