BSNL वालों की तो निकल पड़ी, सबसे सस्ते वॉइस-ओनली प्लान के साथ Airtel और Jio को दे दी धोबी-पछाड़!
सभी प्रोवाइडर्स में से BSNL सबसे किफायती वॉइस और एसएमएस-ओनली ऑप्शंस ऑफर करता है।
इस सरकारी कंपनी का 439 रुपए वाला प्लान 90 दिनों के लिए की वैलीडिटी देता है।
जबकि जियो का ऐसा ही प्लान 84 दिनों की वैलीडिटी के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत में आता है।
TRAI की लेटेस्ट गाइडलाइंस को मानते हुए भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने उन यूजर्स के लिए नए केवल वॉइस और SMS वाले प्लांस पेश कर दिए हैं जिनमें इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं होती। इससे पहले ग्राहकों को जरूरत न होने पर भी ऐसे प्लांस खरीदने पड़ते थे जिनमें डेटा शामिल हो। लेकिन अब, Jio, Airtel और Vi ने ये स्टैंडअलोन वॉइस और एसएमएस प्लांस लॉन्च कर दिए हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों का मानना है कि यह कीमत थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में BSNL, जो लंबे समय से केवल वॉइस प्लान पेश कर रहा है, इसने TRAI के ज्यादा लचीलेपन के लिए दबाव के कारण नए सिरे से रुचि हासिल की है।
Surveyनए वॉइस और SMS-ओनली प्लांस
सभी प्रोवाइडर्स में से BSNL सबसे किफायती वॉइस और एसएमएस-ओनली ऑप्शंस ऑफर करता है। इस सरकारी कंपनी का 439 रुपए वाला प्लान यूजर्स को 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और SMS देता है। जबकि जियो का ऐसा ही प्लान 84 दिनों की वैलीडिटी के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत, 448 रुपए में आता है। लेकिन इसके पास एक 1748 रुपए का ज्यादा लॉंग-टर्म वाला प्लान भी है, जो 336 दिनों के लिए वैलिड रहता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 और iPhone 17 Air: रिलीज डेट, प्राइस, डिजाइन, कैमरा और अन्य लेटेस्ट डिटेल्स
वहीं दूसरी ओर, एयरटेल के प्लांस बीएसएनएल और जियो दोनों की तुलना में ज्यादा महंगे हैं। एयरटेल का 469 रुपए वाला प्लान 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और 900 SMS के साथ आता है। इसके अलावा एयरटेल के पास भी एक ज्यादा लॉंग-टर्म वैलीडिटी वाला प्लान है जिसकी कीमत 1849 रुपए है और यह 365 दिन चलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 एसएमएस मिलते हैं।
इसके अलावा बात करें वोडाफोन आइडिया की, तो उसके पास भी 84 दिनों के लिए एक 470 रुपए का मिलता-जुलता प्लान है जो अनलिमिटेड कॉल्स और 900 एसएमएस ऑफर करता है। इसका ज्यादा लंबा प्लान 1460 रुपए का है जो 270 दिन चलता है और इसमें अनलिमिटेड कॉल्स के साथ रोजाना के 100 SMS शामिल हैं।
शॉर्ट में समझें सभी प्लांस
BSNL: 90 दिनों के लिए ₹439 – अनलिमिटेड कॉल्स + 300 SMS
Jio: 84 दिनों के लिए ₹448 – अनलिमिटेड कॉल्स + 1000 SMS, 336 दिनों के लिए ₹1748 – अनलिमिटेड कॉल्स + 3600 SMS
Airtel: 84 दिनों के लिए ₹469 – अनलिमिटेड कॉल्स + 900 SMS, 365 दिनों के लिए ₹1849 – अनलिमिटेड कॉल्स + 3600 SMS
Vi: 84 दिनों के लिए ₹470 – अनलिमिटेड कॉल्स + 900 SMS, 270 दिनों के लिए ₹1460 – अनलिमिटेड कॉल्स + रोजाना 100 SMS
Vi रिचार्ज करें!
ये वॉइस और SMS-ओनली प्लांस खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो डेटा की जरूरत के बिना सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग सेवाओं को प्राथमिकता देते हैं, हालांकि, इनकी कीमतें अब भी बहस का एक मुद्दा बनी हुई हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile