हो गया JioHotstar का प्रीमियम कॉन्टेन्ट फ्री में देखने का जुगाड़! बस करना होगा ये छोटा सा काम

हो गया JioHotstar का प्रीमियम कॉन्टेन्ट फ्री में देखने का जुगाड़! बस करना होगा ये छोटा सा काम
HIGHLIGHTS

Jio के पास केवल एक ऐसा प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जिसके साथ यूजर्स को JioHotstar का एक्सेस मिलेगा।

Disney+ Hotstar के बेनेफिट्स अब JioHotstar में चले गए हैं।

रिलायंस जियो का 949 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है।

Reliance Jio के पास केवल एक ऐसा प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जिसके साथ यूजर्स को JioHotstar का एक्सेस मिलेगा। उस प्लान की कीमत 949 रुपए है। यह कोई नया प्लान नहीं है, बस Disney+ Hotstar के बेनेफिट्स अब JioHotstar में चले गए हैं। जो लोग इस बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि JioStar ने हाल ही में JioHotstar प्लेटफॉर्म पेश किया है। यह एक नया मर्ज प्लेटफॉर्म है जो जियोसिनेमा का प्रीमियम और डिज़्नी+ हॉटस्टार का प्रीमियम कॉन्टेन्ट एक ही जगह पर लेकर आता है।

जियोहॉटस्टार प्लेटफॉर्म के प्लांस और उनकी डिटेल्स के बारे में हम पहले ही जानकारी दे चुके हैं। अधिक डिटेल्स के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं। अभी के लिए, आइए रिलायंस जियो के केवल जियोहॉटस्टार के साथ आने वाले प्रीपेड प्लांस पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: JioHotstar ने लॉन्च होते ही जमा लिया दबदबा! अब JioCinema और Disney+ Hotstar का क्या होगा? जानें

Jio का फ्री JioHotstar वाला प्लान

रिलायंस जियो का 949 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। यह प्लान 2GB डेली डेटा ऑफर करता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS जैसे बेनेफिट्स भी शामिल हैं। यह तो ज़ाहिर है कि यहां यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा क्योंकि यह 2GB डेली डेटा प्लान है। और सबसे जरूरी बात, इस प्लान के साथ JioHotstar का सब्स्क्रिप्शन भी फ्री में दिया जाता है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

ध्यान दें कि इस प्लान के साथ मिलने वाला जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन 90 दिनों के लिए आता है और यह एक मोबाइल सब्स्क्रिप्शन है। JioHotstar के तीन तरह के सब्स्क्रिप्शन प्लांस हैं, जिन तीनों के बारे में ऊपर दिए गए लिंक में बताया गया है।

अगर आप जियोहॉटस्टार का स्टैंडअलोन सब्स्क्रिप्शन चाहते हैं, तो आप वो भी कर सकते हैं। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि यूजर्स को डिज़्नी+ हॉटस्टार या जियोसिनेमा प्लेटफॉर्म के इंडिविजुअल सब्स्क्रिप्शन का एक्सेस नहीं मिलेगा। अब नया प्लेटफॉर्म लाइव है और यूजर्स उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन यूजर्स के लिए पास पहले से ही उनके डिवाइस पर डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप मौजूद है उन्हें कोई भी दूसरा ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। पुराना डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप अब नए जियोहॉटस्टार के तौर पर रीडिजाइन हो गया है।

यह भी पढ़ें: Daaku Maharaaj OTT Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म से पहले OTT पर देख डालें ये जबरदस्त मार-धाड़ वाली फिल्में

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo