JioHotstar ने लॉन्च होते ही जमा लिया दबदबा! अब JioCinema और Disney+ Hotstar का क्या होगा? जानें

HIGHLIGHTS

OTT प्लेटफॉर्म JioCinema अब Disney+ Hotstar के साथ मर्ज हो गया है।

इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का कॉन्टेन्ट JioHotstar नाम के एक नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

अब जियोसिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार यूजर्स इनके सब्स्क्रिप्शन प्लांस अलग से नहीं खरीद सकते।

JioHotstar ने लॉन्च होते ही जमा लिया दबदबा! अब JioCinema और Disney+ Hotstar का क्या होगा? जानें

Viacom18 के स्वामित्व वाला OTT प्लेटफॉर्म JioCinema अब Disney+ Hotstar के साथ मर्ज हो गया है। तो अब जियोसिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार सब्स्क्राइबर्स का क्या होगा? सबसे पहले तो इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का कॉन्टेन्ट JioHotstar नाम के एक नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। जहां तक बात है जियोसिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार की, तो अब यूजर्स उनके सब्स्क्रिप्शन प्लांस अलग से नहीं खरीद सकते। जियोसिनेमा अब किसी भी प्रीमियम प्लान का ऑप्शन नहीं दिखा रहा है। जो यूजर्स पहले ही जियोसिनेमा प्लेटफॉर्म के प्रीमियम को सब्स्क्राइब कर चुके थे वो जियोहॉटस्टार के प्रीमियम प्लान पर शिफ्ट हो गए हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

JioCinema और Disney+ Hotstar का क्या?

ऐसी संभावना है कि JioCinema और Disney+ Hotstar को इंडिविजुअल प्लेटफॉर्म्स के तौर पर बंद कर दिया जाएगा। डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप को तो जियोहॉटस्टार पर अपडेट भी कर दिया गया है। जबकि जियोसिनेमा एक ऐप के तौर पर अब भी मौजूद है, लेकिन भविष्य में जल्द ही इसे हटाया जा सकता है। इससे JioStar को चलाने वाली इकाई Reliance यह सुनिश्चित करेगी कि JioHotstar यूजर्स के लिए मनोरंजन का सेंट्रल हब बन जाए।

यह भी पढ़ें: पसंद आई थी मोना सिंह की Kaala Paani? उससे भी खतरनाक हैं ये वाली मूवी-सीरीज, तीसरी वाली का भयानक मंज़र तो रोंगटे खड़े कर देगा

JioHotstar बना स्ट्रीमिंग का नया अड्डा

चाहे वह क्रिकेट टेलिकास्टिंग के अधिकार हों, HBO के सबसे मशहूर TV शोज़ हों या अन्य हों, सबकुछ जियोहॉटस्टार के बैनर के तहत उपलब्ध है। जियोसिनेमा के पास ग्राहकों के लिए बेहद सस्ते प्लांस थे जो 29 रुपए प्रतिमाह से शुरू होते थे। यह प्लान यूजर्स को कॉन्टेन्ट का प्रीमियम एक्सेस देता था। हालांकि, जियोहॉटस्टार उतना सस्ता नहीं होने वाला है। इसके प्रीमियम प्लान की कीमत तीन महीनों के लिए 499 रुपए है। इसी बीच, यह ध्यान देना भी जरूरी है कि इसके ज्यादा किफायती प्लांस भी उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें प्रीमियम एक्सेस नहीं मिलता।

क्या अब फ्री में देख सकेंगे IPL?

यह देखना दिलचस्प होगा कि यूजर्स को नए JioHotstar प्लेटफॉर्म के साथ फ्री में लाइव क्रिकेट देखने को मिलता है या नहीं। क्योंकि वह JioCinema प्लेटफॉर्म के साथ फ्री था। हालांकि, नई इकाई का ध्यान सब्स्क्रिप्शंस के जरिए रिवेन्यू बढ़ाने पर हो सकता है और इसीलिए इस साल का IPL एक सब्स्क्रिप्शन शुल्क के तहत आ सकता है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro जल्द भारत में हो रहा लॉन्च? सामने आई बड़ी जानकारी, देखें क्या कुछ हो सकता है खास

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo