लॉन्च से पहले लीक हुई Realme Narzo 50 5G series: जल्द भारत में लेगी एंट्री

लॉन्च से पहले लीक हुई Realme Narzo 50 5G series: जल्द भारत में लेगी एंट्री
HIGHLIGHTS

Realme Narzo 50 5G series जल्द भारत में होगी लॉन्च

जानें क्या होगी Realme Narzo 50 5G series की कीमत

Amazon पर सेल में आएंगे रियलमी के नए फोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता भारत में Realme Narzo 50 5G के दो वेरिएंट में लॉन्च करेगा। ये फोंस Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G के नाम से आए हैं। Amazon पर लॉन्च टीज़र लाइव हुआ था और Narzo 50 5G का खुलासा हुआ था। फोन इस सेगमेंट में आने वाले सबसे फास्ट 5G प्रॉसेसर के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: NBTC पर नज़र आया POCO M4 5G ग्लोबल वर्जन, जल्द होगा लॉन्च

कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च की कोई खास तारीख साझा नहीं की है। हालांकि, टिप्सटर Paras Guglani (PassionateGeekz) के मुताबिक, Realme Narzo 50 और Realme Narzo 50 Pro 5G को 18 मई 2022 को रिलीज़ किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पहली सेल की तारीख और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है।

Narzo 50 5G series के फोंस 18 मई को लॉन्च होंगे और 24 मई से इन्हें सेल में लाया जाएगा।  

Realme Narzo 50 5जी स्पेक्स

Narzo 50 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसके फ्रंट पर 8MP कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर डिमेन्सिटी 810 प्रॉसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP औक्सिलियरी सेन्सर मिलेगा। Narzo 50 5G दो मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट 4GB+ 128GB और 6GB+ 128GB में आएगा। फोन की कीमत करीब Rs 14,000 हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Refurbished नहीं Renewed! अगर चाहिए बेहद कम कीमत में नए जैसा iPhone तो ये रहा सोल्यूशंस

Narzo 50 specs

Narzo 50 Pro 5जी स्पेक्स

Narzo 50 Pro 5G में 6.4 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी और इसके फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। रियलमी का यह फोन डिमेन्सिटी 920 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 5000mAh बैटरी के साथ लाया जाएगा। कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP दूसरा कैमरा और 2MP तीसरा कैमरा होगा।

यह भी पढ़ें: OPPO Reno 8 SE के स्पेक्स हुए लीक: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1300, 50MP ट्रिपल कैमरा से होगा लैस

Narzo 50 Pro 5G Specs

डिवाइस को 6GB+ 128GB और 8GB+ 128GB में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत Rs 22,000 से शुरू होने की उम्मीद है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo