200 रुपये के अंदर Airtel का बेस्ट प्लान, Jio से बस 1 रुपये महंगा, लेकिन फायदे सीधा डबल, जानें सबकुछ

200 रुपये के अंदर Airtel का बेस्ट प्लान, Jio से बस 1 रुपये महंगा, लेकिन फायदे सीधा डबल, जानें सबकुछ

Jio और Airtel दोनों ही अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश करते हैं और इनके बीच लगातार कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी रहती है। आम तौर पर जियो को कम कीमत में ज्यादा फायदे देने वाली कंपनी माना जाता है, लेकिन कुछ चुनिंदा रिचार्ज में एयरटेल भी जियो को मजबूत टक्कर देता है। ऐसा ही एक प्लान एयरटेल का 199 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज है, जिसकी कीमत जियो के 198 रुपये वाले प्लान से सिर्फ 1 रुपये ज्यादा है, लेकिन फायदों में काफी फर्क है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस मामूली अंतर के बावजूद एयरटेल इस प्लान में जियो की तुलना में दोगुनी वैलिडिटी देता है। इसके अलावा एयरटेल अपने यूजर्स को करीब 17 हजार रुपये की कीमत वाले Perplexity Pro AI का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है। वहीं जियो का प्लान वैलिडिटी के मामले में पीछे जरूर है, लेकिन डेटा बेनिफिट के लिहाज से यह आगे निकल जाता है।

जियो का 198 रुपये वाला प्लान

अगर जियो के 198 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस रिचार्ज के तहत रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है, यानी कुल 28GB डेटा यूजर को मिलता है। एलिजिबल ग्राहकों के लिए इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी शामिल है। प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है और हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके साथ जियो टीवी का फ्री एक्सेस और जियो एआई क्लाउड की सुविधा भी दी जा रही है।

एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान

वहीं एयरटेल का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जो जियो के मुकाबले दोगुनी है। इस प्लान में कुल 2GB डेटा मिलता है, जबकि कॉलिंग की सुविधा अनलिमिटेड है। इसमें भी रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस दिए जाते हैं। इस रिचार्ज की सबसे बड़ी खासियत 12 महीने के लिए Perplexity Pro AI का फ्री एक्सेस है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 17 हजार रुपये बताई जाती है। इसके अलावा यूजर्स को Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलता है और 30 दिनों के लिए फ्री हेलो ट्यून्स का लाभ भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.6 की छप्पर फाड़ रेटिंग, ओटीटी पर आ रही साउथ की ये क्राइम कॉमेडी फिल्म, इस दिन होगी रिलीज़

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo