IMDb पर मिली 9.6 की छप्पर फाड़ रेटिंग, ओटीटी पर आ रही साउथ की ये क्राइम कॉमेडी फिल्म, इस दिन होगी रिलीज़
ओटीटी दर्शकों के लिए साउथ सिनेमा की एक चर्चित क्राइम कॉमेडी फिल्म जल्द ही स्ट्रीम होने जा रही है। यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 16 जनवरी 2026 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि फिल्म को IMDb पर 9.6 की शानदार रेटिंग मिली है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों ने भी इसकी जमकर सराहना की है, जिससे यह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
Surveyइस फिल्म का नाम ‘गुरराम पापी रेड्डी’ है। रिलीज से पहले यह अपने हटकर टाइटल के कारण चर्चा में आई थी, जबकि रिलीज के बाद इसके डार्क कॉमेडी स्टाइल ने दर्शकों का ध्यान खींचा। फिल्म में नरेश अगस्त्य और फारिया अब्दुल्ला मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। निर्देशन की कमान मुरली मनोहर ने संभाली है।
क्या है कहानी
कहानी गुरराम पापी रेड्डी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी चिट फंड कंपनी के डूबने के बाद भारी कर्ज में फंस जाता है। हालात से निकलने के लिए वह सौदामिनी और तीन अन्य लोगों गोयी, चिलीपी और मिलिट्री के साथ मिलकर एक जोखिम भरा काम स्वीकार करता है। उनका प्लान श्रीशैलम से एक शव लाकर उसे हैदराबाद के कब्रिस्तान में दफन दूसरी लाश से बदलने का होता है। लेकिन यह मिशन आसान साबित नहीं होता और कहानी आगे बढ़ते-बढ़ते एक शाही परिवार और करोड़ों की संपत्ति से जुड़े बड़े पचड़े में उलझ जाती है।
फिल्म की खासियत
फिल्म की खास बातों की बात करें तो मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम इसमें जज की भूमिका निभाते दिखाई देते हैं। वहीं तमिल सिनेमा के जाने-माने कॉमेडियन योगी बाबू ने इसी फिल्म से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। समीक्षकों ने फिल्म की कॉमिक टाइमिंग और कलाकारों की परफॉर्मेंस की तारीफ की है, हालांकि कुछ लोगों को इसका दूसरा पार्ट थोड़ा सुस्त लगा।
अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे, तो अब इसे 16 जनवरी 2026 से जी5 पर घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? जानिए कैसे मिलेंगे वापस
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile