विवो Y400 की कीमत में भारी भरकम कटौती, इस जगह मिल रहे दे दना दन ऑफर, तुरंत लपक लें सुनहरी डील

विवो Y400 की कीमत में भारी भरकम कटौती, इस जगह मिल रहे दे दना दन ऑफर, तुरंत लपक लें सुनहरी डील

अगर आप 20 से 22 हजार रुपये के बजट में एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Vivo Y400 5G एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। अमेजन इंडिया पर चल रहे ऑफर के तहत यह फोन आकर्षक डिस्काउंट और अतिरिक्त कैशबैक के साथ उपलब्ध है। 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज (ऑलिव ग्रीन) वाले इस वेरिएंट की लिस्टेड कीमत 22,999 रुपये है, लेकिन 31 जनवरी तक की सेल में इसे 1500 रुपये तक की बैंक छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके अलावा, अमेजन इस फोन पर 689 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर कर रहा है। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो इसकी कीमत और कम हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज पर मिलने वाली अतिरिक्त छूट आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन, ब्रांड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करती है। इस फोन को आप किस्तों पर भी खरीद सकते हैं तो 809 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती हैं। इसके अलावा यहां नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है।

Vivo Y400 की खासियतें

Vivo Y400 में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक जाती है। फोन 8GB रैम के साथ आता है और इसमें 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo Y400, Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में कई एडवांस AI फीचर्स भी शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G सपोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे सभी जरूरी विकल्प मौजूद हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo