Moto G62 5G को भारत में 11 अगस्त को किया जाएगा सेल, जानिए डिटेल

Moto G62 5G को भारत में 11 अगस्त को किया जाएगा सेल, जानिए डिटेल
HIGHLIGHTS

मोटो जी62 5G, इस सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा

11 अगस्त को Moto G62 5G भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा

Moto g62 5G के 6GB और 8GB वर्जनों की कीमत भारत में 15,000 रुपये से 17,000 रुपये के बीच हो सकती हैं

मोटोरोला ने घोषणा की है कि नया Moto G सीरीज स्मार्टफोन, Moto G62 5G, इस सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। 11 अगस्त को Moto G62 5G भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस साल जून में, इस स्मार्टफोन को यूरोप में पेश किया गया था। एक बयान के अनुसार, Moto G62 5G भारत में 11 अगस्त को उपलब्ध होगा। 

यह भी पढ़ें: Vivo V25 Pro इंडिया में जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर और स्पेक्स

माना जाता है कि फोन में वही खासियत हैं जो ब्राजील में लॉन्च की गई हैं, इसमें अन्य सीपीयू और स्टोरेज हैं। जब यह पहली बार सेल के लिए गया था, तब फोन का केवल 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वर्जन ब्राजील में उपलब्ध था। Motorola के अनुसार, Flipkart भी Moto G62 को पेश करने के बाद सेल करेगा। फोन दो रंगों में उपलब्ध हो सकता है, काला और हरा। मोटोरोला भारत में G62 के लिए स्नैपड्रैगन 695 SoC की भी पुष्टि करता है। यह फोन के यूरोपीय वर्जन में पाए जाने वाले स्नैपड्रैगन 480+ SoC की तुलना में एक सुधार होगा। फोन के स्पेसिफिकेशंस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 12 5G बैंड शामिल हैं। 

मोटोरोला ने इस हफ्ते घोषणा की है कि Moto G32 भारत में 9 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। टिप्स्टर योगेश बरार के अनुसार, Moto G62 5G को भारत में 11 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Moto g42 को जून में पेश किया गया था, और कंपनी ने कहा कि फोन भारत में एक साथ उपलब्ध होगा। 

moto g62

MOTO G62 5G के स्पेक्स और कीमत

डिवाइस में 6.5-इंच FHD+ MaxVision डिवाइस पर 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला IPS डिस्प्ले और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 

फोन में स्नैपड्रैगन 695 8nm मोबाइल प्लेटफॉर्म (2.2GHz x 2+1.8GHz x 6 Kryo 560 CPU) एड्रेनो 619L GPU, LPDDR4X रैम, 128GB स्टोरेज के साथ, My UX हाइब्रिड डुअल सिम (nano + nano /microSD) के साथ माइक्रोएसडी एंड्रॉइड 12 के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है।

रियर कैमरा में f/1.8 अपर्चर, 8 MP 118° वाइड एंगल/डेप्थ कैमरा, 2 MP मैक्रो लेंस है, तीनों कैमरा के लिए f/2.4 अपर्चर, 16MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ f/2.45 अपर्चर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 4 कल होगा लॉन्च, आइए जानें डिटेल

स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, और एक 3.5mm ऑडियो कनेक्टर भी शामिल हैं। 

ये 161.8 x 74 x 8.59mm, और वजन में 184 ग्राम है। 

डिवाइस स्पलैश रेसिस्टेंट (IP52) है। 

वायरलेस 802.11 ac (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS, USB टाइप-C, और NFC 5000mAh बैटरी 20W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ शामिल हैं।

Moto G62 5G के 6GB और 8GB वर्जनों की कीमत भारत में 15,000 रुपये से 17,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo