किफायती वॉटरप्रूफ फोन पर लगी बंपर सेल, इस जगह मिल रहा बेहद सस्ता, स्टॉक खत्म होने से पहले कर दें बुक
Motorola Edge 60 Fusion को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था।
Motorola Edge 50 Fusion की कीमत में भारी कटौती कर दी है।
यह प्राइस डील 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है।
Motorola Edge 60 Fusion को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था और यह जल्द ही फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है। उससे पहले ई-कॉमर्स कंपनी ने पिछली जनरेशन Motorola Edge 50 Fusion की कीमत में भारी कटौती कर दी है। इस समय यह मिड-रेंज स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
आमतौर पर यह फोन 20000 रुपए से ऊपर की कीमत पर मिलता है, लेकिन अभी प्राइस ड्रॉप और बैंक ऑफर्स के साथ इसे 19000 रुपए के अंदर खरीदा जा सकता है। अगर आप एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Moto Edge 50 Fusion की यह डील आपको एक बार जरूर चेक करनी चाहिए। आइए इसके डील प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।
Motorola Edge 50 Fusion पर मिल रही बंपर डील
मोटोरोला एज 50 फ्यूशन इस समय फ्लिपकार्ट पर 18,999 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है। साथ ही ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 5% कैशबैक भी पा सकते हैं, जिससे डिवाइस की कीमत घटकर 18,049 रुपए हो जाएगी। अगर आप एक्सचेंज डील के तहत अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 11,650 रुपए तक का ऑफ अलग से मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 को खरीद लें मात्र 23,000 रुपये में, ऐसी डील बार बार नहीं मिलती, यहाँ लग गई खरीदने वालों की लाइन
इसके अलावा, ग्राहक EMI ऑप्शंस को भी चुन सकते हैं जो 3167 रुपए प्रतिमाह से शुरू होते हैं। ध्यान दें कि यह प्राइस डील 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। इस फोन को फॉरेस्ट ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीम, हॉट पिंक और मार्शमेलो ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
Edge 50 Fusion के स्पेक्स और फीचर
यह डिवाइस 6.7-इंच FHD+ 10-बिट OLED पैनल 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ ऑफर करता है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ प्रोटेक्ट किया गया है और यह 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस भी देती है। यह मोटोरोला फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और एड्रीनो 710 GPU पर चलता है। इसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
कैमरा के मामले में, इस डिवाइस में एक 50MP Sony LYT-700C कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ और एक 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा सेल्फ़ी लेने के लिए यh 32MP फ्रन्ट शूटर के साथ आता है। डिवाइस में एक 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ आया अब तक का सबसे पतला फोन, देखें कीमत
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile