iPhone 15 को खरीद लें मात्र 23,000 रुपये में, ऐसी डील बार बार नहीं मिलती, यहाँ लग गई खरीदने वालों की लाइन
iPhone 15 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इस समय यह Flipkart के नई Big Bachat Days Sale में सस्ता मिल रहा है।
आप इस फोन को इस समय 23000 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
यह iPhone 15 को खरीदने का बेहतरीन मौका है।
Flipkart पर सेल का सिलसिला निरंतर चल रहा है। एक के बाद एक नई सेल खत्म होने के साथ ही शुरू हो जा रही है। अभी हाल ही में Flipkart की SASA LELE सेल 10 मई को खत्म हुई थी। हालांकि, अब एक नई सेल Flipkart पर शुरू हो गई है, Flipkart की यह सेल Flipkart Big Bachat Sale के तौर पर चल रही है, और यह 14 मई तक चलने वाली है। इस सेल के दौरान Premium iPhones पर बड़ी बचत मिल रही है। अगर आप इस समय iPhone खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका है अपनी पसंद के iPhone को सस्ते में खरीदने का…!
सेल में iPhone 15 के 128GB और 256GB स्टॉरिज मॉडल को अभी तक सबसे सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि अगर आप Flipkart Big Bachat Days Sale के दौरान iPhone 15 को खरीदते हैं तो आपको बड़ी बचत हो सकती है। आइए अब पूरी डील पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: फोन नहीं हो रहा चार्ज? हो सकती है ये मामूली सी वजह, ऐसे करें ठीक, चंद मिनटों में होने लगेगी चार्जिंग
iPhone 15 पर मिल रहा है धमाका डिस्काउंट
iPhone 15 को अगर देखा जाए तो इसका 128GB स्टॉरिज मॉडल अभी तक 69,900 रुपये के प्राइस में सेल किया जा रहा था, हालांकि इस समय आप Big Bachat Days Sale में इस फोन को 8% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन का प्राइस घटकर मात्र 63,999 रुपये ही बचत है। इसके अलावा अगर आप बैंक ऑफर आदि का भी इस्तेमाल कर लेते हैं तो यह फोन सस्ते में खरीदने के लिए मिल सकता है। Flipkart Sale में Flipkart Axis Bank Credit Card की ओर से 5% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आप किसी अन्य बैंक की ओर से फोन की खरीदारी करते हैं तो आपको 3000 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है।
Exchange के साथ बेहद सस्ता मिलेगा iPhone 15
हालांकि, यह सब डिस्काउंट अपनी जगह सही है, लेकिन अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में देकर अपने लिए iPhone 15 के नए मॉडल की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह फोन आपको सस्ते में मिलने वाला है। अगर आपको फुल एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो लगभग लगभग आपको 41,000 रुपये की बचत हो सकती है। इसका बाद आप फोन को केवल और केवल 22,849 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। ऐसा करके आप समझ सकते हैं कि यह डील आपके लिए कैसी होने वाली है। इससे सासत आपको iPhone 15 फिर काभी नहीं मिलने वाला है।
iPhone 15 के स्पेक्स और फीचर
iPhone 15 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसके स्पेक्स आदि भी आपको पता होना चाहिए, हालांकि, फोन के बारे में सम्पूर्ण डिटेल्स आपको ऑनलाइन मिल जाने वाली हैं। इसके बाद भी हम आपको एक बार फिर से इसके बारे में बता देते हैं। iPhone 15 में आपको वाटर-रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है। इसके अलावा फोन में एक Super Retina Display भी दी जा रही है, यह 200 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। फोन में आपको iOS 17 इस समय लेटेस्ट OS का सपोर्ट भी मिल रहा है।
इसके अलावा फोन में Apple A16 Bionic चिपसेट मिलता है, इस फोन में आपको 6GB की रैम भी मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 48MP का मेन और एक 12MP का अन्य कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 12MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 3349mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ आया अब तक का सबसे पतला फोन, देखें कीमत
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile