Samsung Galaxy S25 Edge हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ आया अब तक का सबसे पतला फोन, देखें कीमत

HIGHLIGHTS

Samsung ने आज अपना अब तक का सबसे पतला फोन Galaxy S25 Edge लॉन्च कर दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज एक 6.7-इंच क्वाड HD+ डायनेमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले के साथ आया है।

Samsung Galaxy S25 Edge तीन कलर वैरिएंट्स में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy S25 Edge हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ आया अब तक का सबसे पतला फोन, देखें कीमत

कई महीनों की अफवाहों के बाद फाइनली Samsung ने आज अपना अब तक का सबसे पतला फोन Galaxy S25 Edge लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस साल की शुरुआत में Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान यह सीरीज के तीन अन्य डिवाइसेज के साथ नहीं आया था। सितंबर में Apple द्वारा iPhone 17 Air को लॉन्च करने से पहले यह नया स्मार्टफोन स्लिम फोन के बढ़ते चलन को कैपिटलाइज़ करने की सैमसंग की कोशिश है। आइए नए नवेले डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत आदि पर एक नज़र डालते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज एक 6.7-इंच क्वाड HD+ डायनेमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले के साथ आया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। इस फोन में फ्रन्ट डिस्प्ले के लिए एक नया कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरैमिक 2 प्रोटेक्शन दिया है।

नए सैमसंग डिवाइस की मोटाई केवल 5.85mm है और इसका वज़न करीबन 163 ग्राम है। इसकी तुलना में Galaxy S25 मॉडल 7.2mm मोटा है जबकि iPhone 16 तो 7.8mm का है। Galaxy S25 लाइनअप के बाकी मॉडल्स की तरह यह भी क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे बढ़िया स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस है।

यह भी पढ़ें: फोन नहीं हो रहा चार्ज? हो सकती है ये मामूली सी वजह, ऐसे करें ठीक, चंद मिनटों में होने लगेगी चार्जिंग

ऑप्टिक्स के मामले में Galaxy S25 Edge एक 200MP प्राइमरी शूटर के साथ आता है जिसमें OIS और 2x ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट है। इसे 12MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फ़ी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए सामने की तरफ भी एक 12MP का सेंसर है।

यह फोन एक 3900mAh की बैटरी को पैक करता है। इसकी तुलना में S25 में 4700mAh सेटअप था। हालांकि, चार्जिंग क्षमताएं 25W के साथ वनीला मॉडल के समान हैं। गैलेक्सी S25 सीरीज के अन्य वैरिएंट्स की तरह Galaxy S25 Edge भी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Galaxy S25 Edge की कीमत

Samsung Galaxy S25 Edge तीन कलर वैरिएंट्स — टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम आइसब्लू में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह $1,099 (लगभग ₹93,100) की शुरुआती कीमत पर आता है और US में 30 मई से सेल में जाएगा।

Galaxy S25 Edge के 12GB रैम/256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1,099 (around ₹93,100) और 12GB रैम/512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $1,219 (around ₹1,03,300) है।

यह भी पढ़ें: Panchayat को मिल गई आमने-सामने की टक्कर? गांव की ये नई कहानी नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड! बढ़ता जा रहा फैनबेस

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo