iQOO Z7 5G के लॉन्च के बाद iQOO Z6 5G की कीमत में भारी कटौती, घर ले जाएँ बेहद सस्ता

iQOO Z7 5G के लॉन्च के बाद iQOO Z6 5G की कीमत में भारी कटौती, घर ले जाएँ बेहद सस्ता
HIGHLIGHTS

iQOO Z7 5G स्मार्टफोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, इस फोन के कुछ खास फीचर MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर और अलग अलग दो स्टॉरिज मॉडल हैं।

हालांकि जैसे ही इस लेटेस्ट फोन को लॉन्च किया गया है, इसकी ही पीढ़ी के पिछले फोन की कीमत को घटा दिया गया है।

iQOO Z6 5G की कीमत में भारी कटौती हुई है।

iQOO Z7 5G स्मार्टफोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, इस फोन के कुछ खास फीचर MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर और अलग अलग दो स्टॉरिज मॉडल हैं। हालांकि जैसे ही इस लेटेस्ट फोन को लॉन्च किया गया है, इसकी ही पीढ़ी के पिछले फोन की कीमत को घटा दिया गया है। यहाँ आपको बता देते है कि iQOO Z6 5G की कीमत में भारी कटौती हुई है। इस फोन को March 2022 में लॉन्च किया गया था, यानि फोन को बाजार में आए अब लगभग 1 साल हो गया है। आइए जानते है कि आखिर iQOO Z6 5G की कीमत अब घटकर कितनी हो गई है। 

इसे भी देखें: Google pixel 8 series के लेटेस्ट रेंडर ने इंटरनेट पर मचा दिया हंगामा, Pixel 7 series से है इतना अलग

iQOO Z6 5G की भारत में कीमत 

जैसे ही iQOO Z7 5G को लॉन्च किया गया वैसे ही iQOO Z6 5G की कीमत में भारी गिरावट आई है। इस फोन की कीमत 1000 रुपये कम हो गई है। फोन के सभी मॉडल अब 1000 रुपये सस्ते मिल रहे हैं। यहाँ आपको बता देते है कि 4GB मॉडल को 15,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि अब इसे आप 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 

इसके अलावा फोन के 6GB रैम और 8GB रैम मॉडल भी अब आपको सस्ते मिलने वाले हैं। इन दोनों फोन्स की कीमत भी 1000 रुपये कम हो गई है। अब यह दोनों ही मॉडल 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि इन दोनों ही फोन्स की असल कीमत 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है। 

इसे भी देखें: 20 हजार से कम कीमत पर लॉन्च हुआ iQOO Z7 5G, टॉप 5 फीचर्स आपको बना देंगे दीवाना!

iQOO के फोन पर आपको अतिरिक्त 1000 डिस्काउंट भी मिल रहा है, यह आपको HDFC Bank और ICICI Bank कार्ड से लेनदेन करने पर मिलने वाला है। 

iQOO Z6 5G के टॉप फीचर और स्पेक्स 

iQOO Z6 5G में आपको एक 6.58-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन में आपको ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम मिलती है। इस फोन को एंड्रॉयड 12 के साथ फनटचओएस 12 पर पेश किया गया है। 

इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है, जो सैमसंग का ISOCELL JN1 सेन्सर है। इतना ही नहीं, फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 2MP का बोकह कैमरा भी मिल रहा है। इस फोन में आपको 16MP का सैमसंग 3P9 सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक वाटरड्रॉप नॉच भी मिल रहा है। 

इसे भी देखें: ताबड़तोड़ है realme C55 का Mini Capsule फीचर, कीमत और अन्य फीचर बना देंगे दीवाना

iQOO के इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा फोन की इस बैटरी में 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोन में आपको एक USB Type C पोर्ट के अलावा एक 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo