फोन को जीन्स की पिछली पॉकेट में रख शॉपिंग कर रही थी महिला, अचानक हुआ ब्लास्ट..भूलकर भी न करें ये गलती
Smartphone हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा सा बन गया है. लेकिन, कई बार स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की भी खबरें आती हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम फोन के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतें. फोन ब्लास्ट का ताजा मामला ब्राजील से आया है. एक महिला के पीछे के पॉकेट में रखा फोन अचानक ब्लास्ट हो जाता है.
Surveyजिसकी वजह से वह बुरी तरह से झुलस गई है. CCTV में पूरी घटना कैद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है. महिला अपने पति के साथ शॉपिंग मॉल में घूम रही होती है. लेकिन, अचानक उसकी जींस से धुआं निकलने लगता है. अगल ही पल में उसके पीठ के हिस्से के पास आग की लपटें उठने लगती हैं, जिससे वह घबरा जाती है.
फिर महिला आग बुझाने की कोशिश करती दिखती है. इस दौरान उसके पति तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं, जबकि दुकानदार हैरानी से देखते हैं. द इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार, उसे जल्दी से अल्फ्रेडो अब्राहम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ, फोरआर्म, पीठ पर पहली और दूसरी डिग्री की जलन का इलाज किया.
यह भी पढ़ें: आ गई खुशखबरी.. Aashram Season 3 Part 2 की रिलीज टाइमलाइन लीक! जानें कब दिखेगा बॉबी देओल का स्वैग
Moto का फोन यूज कर रही थी महिला
रिपोर्ट्स के अनुसार उस महिला के पास Motorola Moto E32 फोन था. जिसको खरीदारी को सालभर भी पूरे नहीं हुए थे. महिला के पति मैथ्यूज लीमा के अनुसार, जब घटना हुई तब वे शॉपिंग के लिए पेमेंट कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जो उनकी पत्नी के साथ हुआ वह काफी चिंतित करने वाला है.
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
उन्हें लगा कि दूसरों को फोन की बैटरी के ज्यादा गरम होने के खतरों के बारे में चेतावनी देना जरूरी है. वीडियो पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसको लेकर काफी बातचीत कर रहे हैं. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि वह कभी भी अपना फोन पिछली जेब में नहीं रखेंगी.
Cell phone explodes in back pocket of woman in Anápolis, Brazil, on Saturday as she shopped for groceries.
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) February 12, 2025
She was rushed to the hospital after suffering second and third-degree burns.
The phone was reportedly a Motorola Moto E32 that was less than a year old. pic.twitter.com/7YqVwElgZM
एक और यूजर ने लिखा कि वह फोन रिपेयर का काम करते हैं और Motorola फोन बैटरी सबसे ज्यादा खतरनाक है. कंपनी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने बताया है कि डिवाइस की जांच के लिए वह कस्टमर के संपर्क में है. हालांकि, विस्फोट का कारण जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगी. लेकिन, कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ज्यादातर फोन में यूज होने वाली लिथियम-आयन बैटरी कभी-कभी ज्यादा गरम हो जाती है और आग पकड़ सकती है.
इसके अलावा अनसर्टिफाइड चार्जर का उपयोग करना या बैटरी को फिजिकल नुकसान इस जोखिम को कई गुना बढ़ा देता है. लोगों को इससे बचने के लिए कहा गया है कि वे चार्ज के दौरान फोन के कवर को हटा दें. यूजर्स कंपनी के बताए एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: एक और नए वायरस से हाहाकार! अब SparkCat ने लोगों को डराया, आज ही कर लें ये काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile