एक और नए वायरस से हाहाकार! अब SparkCat ने लोगों को डराया, आज ही कर लें ये काम

एक और नए वायरस से हाहाकार! अब SparkCat ने लोगों को डराया, आज ही कर लें ये काम

Android और iOS यूजर्स को फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. 18 एंड्रॉयड ऐप्स और 10 iOS ऐप्स में एक खतरनाक वायरस पाया गया है. इस वायरस का नाम SparkCat बताया गया है. यानी टोटल 28 ऐप्स में SparkCat वायरस मौजूद है. जो पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी चुरा सकता है.

ऐसे में आप इन ऐप्स को पहचान कर जल्द ऐसे ऐप्स को रिमूव कर दें. रिपोर्ट के अनुसार, SparkCat पहले ही लाखों डिवाइस को इंफैक्ट कर चुका है. इस वजह से Android और iOS यूजर्स को जोखिमों को समझना होगा और तत्काल सावधानी बरतना महत्वपूर्ण हो जाता है. लेकिन, SparkCat की क्षमता सिर्फ डेटा चोरी से कहीं ज्यादा है.

यह खतरनाक मैलवेयर पर्सनल जानकारी भी चुरा सकता है. इसके अलावा यह फाइनेंशियल डेटा से समझौता कर सकता है. यहां तक कि यूजर्स के मोबाइल से क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट रिकवरी फ्रेज तक पहुंच कर क्रिप्टोकरेंसी भी चुराया जा सकता है. इस तरह की संवेदनशील जानकारी हैकर्स के हाथ लगने से काफी गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

Kaspersky ने किया अलर्ट

इससे यूजर्स को फाइनेंशियल नुकसान के साथ पहचान चोरी का खतरा भी हो सकता है. साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersky ने SparkCat के बारे में एक चेतावनी जारी की है. साइबर सिक्योरिटी फर्म ने इसे दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) के रूप में पहचान किया है. ये गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर मिलने वाले ऐप में छिपा रह सकता है.

यह मैलवेयर डेटा चुराने के लिए एडवांस क्षमता दिखाता है. इसमें परस्नल जानकारी के लिए डिवाइस फोटो को स्कैन करने की क्षमता भी शामिल है. इंफैक्टेड ऐप को अनजाने में डाउनलोड करने से यूजर्स के वित्तीय और पर्सनल डेटा को काफी जोखिम होता है. Kaspersky की रिपोर्ट से पता चलता है कि दोनों डिवाइस को मिलाकर SparkCat 28 ऐप्स में पाया गया है.

यह मैलवेयर लोकप्रिय “ChatAI” में पाया गया है. इस वजह से यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे इस ऐप को तुरंत अपने डिवाइस से हटा दें.

अपने फोन को SparkCat से कैसे सुरक्षित रखें:

ऐप्स डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें. पॉजिटिव रिव्यू के साथ प्रतिष्ठित सोर्सेज पर टिके रहें और अनजान ऐप्स डाउनलोड करने से बचें.

ऐप परमिशन पर पूरा ध्यान दें. अनजरूरी परमिशन जैसे कैमरा एक्सेस मांगने वाले ऐप्स से सावधान रहें.

क्रिप्टोकरेंसी रिकवरी फ्रेज जैसी संवेदनशील जानकारी के स्क्रीनशॉट कभी भी डिवाइस पर स्टोर न करें.

डिवाइस और ऐप को हमेशा लेटेस्ट सिस्टम पर अपग्रेड करते रहें.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo