Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

आखिरकार Samsung ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस फ्लैगशिप सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ के अलावा Samsung Galaxy S25 Ultra को भी पेश किया गया है. लेकिन, आप इस फोन को भारत में ना खरीद कर दुबई से खरीदकर काफी पैसे बचा सकते हैं और फ्री में बुर्ज खलीफा घूमकर आ सकते हैं.

इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. आप जितने दाम में Samsung Galaxy S25 Ultra को उतनी ही कीमत में आपके पास फोन और दुबई की ट्रिप हो जाएगी. हम मजाक बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं. आइए आपको समझाते हैं कैसे आप Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदकर फ्री में दुबई से घूमकर आ सकते हैं.

आगे बढ़ने से पहले समझिए इस फोन की कीमत भारत और दुबई में कितनी है. Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 1,65,999 रुपये खर्च करने पड़ेगे. लेकिन, दुबई में आपको कीमत में भारी अंतर देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम

दुबई में कितनी है Galaxy S25 Ultra की कीमत?

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Ultra को दुबई में 5,599 AED (लगभग 1,30,999 रुपये) खर्च करने होंगे. इस वैरिएंट में आपको 12GB रैम के साथ 1TB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. यानी आपको सीधे 35 हजार का अंतर Samsung Galaxy S25 Ultra के टॉप मॉडल पर देखने को मिलेगा.

Free में घूम लें दुबई!

आपको बता दें कि दुबई की राउंड ट्रिप आप आसानी से 18 हजार से 20 हजार रुपये तक में पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप बाकी बचे पैसे को होटल और घूमने के लिए खर्च कर सकते हैं. यानी आप इंटरनेशनल अनलॉक वैरिएंट Samsung Galaxy S25 Ultra को खरीदकर और दुबई घूम कर आ सकते हैं.

कस्टम और टैक्स से बचने के लिए कई लोग फोन को डब्बे में नहीं रखते हैं. इसके अलावा आपके साथ ओरिजिनल बिल और टैक्स क्लीयरेंस पेपर होना जरूरी है. अगर आप भी Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने की सोच रहे हैं तो साथ में दुबई की ट्रिप भी जरूर कर लें.

यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo