Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम
Samsung ने अपने सबसे बड़े इवेंट में Samsung Galaxy S25 Series को लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी ने अपने सबसे पावरफुल और फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने Samsung Galaxy S25 के साथ Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra को पेश किया है.
स्पेसिफिकेशन्स के अलावा लोग इस फोन की भारतीय कीमत भी जानना चाह रहे हैं. इसके बारे में यहां पर आपको डिटेल्स में बता रहे हैं.
Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत
Samsung Galaxy S25 Ultra के 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई है. इसके 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,41,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 1TB का स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत 1,65,999 रुपये रखी गई है.
Samsung Galaxy S25 Ultra को टाइटेनियम सिल्वर ब्लू, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और टइटेनियम सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है.
Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ की कीमत
Samsung Galaxy S25 की कीमत की बात करें तो इसके 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 80,999 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि इसके 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 92,999 रखी गई है. इन फोन को आप आइस ब्लू, सिल्वर शेडो, नेवी और मिंट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S25+ के 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. इसके 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई है. Samsung Galaxy S25+ को आप नेवी और सिल्वर शेडो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
इन फोन को बिक्री के लिए 7 फरवरी से उपलब्ध करवाया जाएगा. आप इन फोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, रिटेल स्टोर्स, पार्टनर स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 में 6.2-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसके साथ कंपनी ने विजिन बूस्टर और एडेप्टिव कलर टोन का भी सपोर्ट दिया है. फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy S25 के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. इसके साथ 50MP का वाइड कैमरा और एक 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
रैम और स्टोरेज की बात करें तो Samsung Galaxy S25 में 12GB का रैम ऑप्शन दिया गया है. इसके साथ 512GB तक का स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा आपको 128GB और 256GB का भी स्टोरेज मिल जाएगा. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
Samsung Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 25W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि लगभग 30 मिनट में फोन को 50% तक चार्ज किया जा सकता है. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है. इससे फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, LTE, Wi-Fi 7, Wi-Fi Direct और Bluetooth v5.4 का सपोर्ट दिया गया है.
Samsung Galaxy S25+ के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25+ के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके ज्यादातर फीचर्स बेस मॉडल जैसे ही हैं. हालांकि, इसमें 6.7-इंच की QHD+ स्क्रीन दी गई है जबकि Galaxy S25 में 6.2-इंच FHD+ की स्क्रीन ही मिलती है. इसमें कैमरा सेंसर्स Samsung Galaxy S25 जैसे ही दिए गए हैं.
Samsung Galaxy S25 में जहां तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन दिया गया है वहीं Samsung Galaxy S25+ केवल दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है. इस फोन में आपको 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन देखने को मिलता है.
बैटरी के मामले में भी Samsung Galaxy S25+ में थोड़ा बदलाव आपको देखने को मिलेगा. इस फोन में 4,900mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 45W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि केवल 30 मिनट में इस फोन को 65% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके बाकी फीचर्स Samsung Galaxy S25 जैसे ही हैं.
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 Ultra Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 6.9-इंच की QHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसके साथ कंपनी ने विजिन बूस्टर और एडेप्टिव कलर टोन का भी सपोर्ट दिया है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Ultra काफी पावरफुल कैमरा सपोर्ट के साथ आता है. Samsung Galaxy S25 Ultra के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है. इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ एक और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का एक कैमरा सेंसर दिया गया है.
Samsung Galaxy S25 Ultra पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है. इसमें 12GB रैम दिया गया है. इसके साथ 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा आपको 512GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी देखने को मिलेगा.
बैटरी की बात करें Samsung Galaxy S25 Ultra 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके साथ कंपनी ने 45W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया है. कंपनी का दावा है कि इससे 30 मिनट में ही फोन को 65% तक चार्ज किया जा सकता है.वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है. इससे फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, LTE, Wi-Fi 7, Wi-Fi Direct और Bluetooth v5.4 का सपोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile