Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के केवल वॉयस कॉल और SMS वाले प्लान Airtel, Jio और Vi के लिए सरदर्द बन गए हैं. कंपनी बेहद ही कम कीमत पर लोगों को तगड़ा बेनिफिट देती है. फिलहाल BSNL के दो प्लान केवल वॉयस कॉल और SMS बेनिफिट के साथ आते हैं.

इन दोनों प्लान की कीमत भी काफी कम है. Airtel, Jio और Vi के प्लान इनसे काफी महंगे हैं. इसका फायदा BSNL के 4G नेटवर्क आने के बाद कंपनी को जरूर मिलेगा. आपको यहां पर BSNL के उन प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो केवल वॉयस कॉल और SMS बेनिफिट के साथ आते हैं.

BSNL के केवल वॉयस कॉल और SMS वाले प्लान की कीमत 99 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, 99 रुपये में पूरे महीने की वैलिडिटी नहीं मिलती है. जबकि दूसरे प्लान की कीमत 439 रुपये है. इन दोनों ही प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा तो मिलेगा ही साथ में आपका सिम भी एक्टिव रहेगा.

यह भी पढ़ें: ‘EMI नहीं, कैश में गिन दिया रुपया’..भिखारी ने खरीदा सवा लाख रुपये वाला iPhone, वीडियो वायरल

कंपनी के ये दोनों प्लान्स काफी समय से उपलब्ध है. इस वजह से BSNL को अलग से केवल वॉयस कॉल और SMS वाले प्लान पेश करने की जरूरत नहीं है. दोनों प्लान के साथ आपको कोई डेटा बंडल नहीं मिलेगा. यानी ट्राई के आदेश से पहले से ही कंपनी वॉयस और SMS वाले प्लान यूजर्स को दे रही है.

BSNL का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

BSNL का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 17 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर किया जाता है. खासतौर पर यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाला एक कॉलिंग वाउचर है. यह मुंबई और दिल्ली सहित पूरे भारत में काम करेगा.

BSNL का 439 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

BSNL के 439 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है. इसके अलावा आपको कोई और बेनिफिट्स इस प्लान के साथ नहीं दिया जाएगा.

हालांकि, दोनों ही प्लान Airtel, Jio और Vi से मिलने वाले प्लान से सस्ते हैं. आपको बता दें कि कंपनी अभी पूरे भारत में 4G रोल आउट करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी मेड-इन-इंडिया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 60,000 से ज्यादा 4G साइट्स को एनेबल कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo