‘EMI नहीं, कैश में गिन दिया रुपया’..भिखारी ने खरीदा सवा लाख रुपये वाला iPhone, वीडियो वायरल

‘EMI नहीं, कैश में गिन दिया रुपया’..भिखारी ने खरीदा सवा लाख रुपये वाला iPhone, वीडियो वायरल

iPhones और दूसरे Apple प्रोडक्ट्स अभी भी लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करते हैं. खासतौर पर यंगस्टर्स में इसको लेकर काफी दीवानगी रहती है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजस्थान के एक भिखारी को दिखाया गया है जिसने लगभग 1.25 लाख रुपये का iPhone 16 Pro Max खरीद कर सभी को हैरान कर दिया है.

इंटरनेट पर लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं. कई लोगों के लिए iPhone 16 Pro Max खरीदने अभी भी किसी सपने से कम नहीं है. ज्यादा कीमत की वजह लोगों को काफी महीनों तक की बचत या इंस्टॉलमेंट प्लान सेलेक्ट करने पर मजूबर होना पड़ता है. लेकिन, इन सब के बीच भिखारी ने आईफोन को नकद में खरीदकर लोगों को शॉक्ड कर दिया.

अजमेर का बताया जा रहा है वीडियो

वीडियो में राजस्थान के अमजेर में शूट किया गया है. इसमें एक बेघर व्यक्ति को iPhone 16 Pro Max पकड़े हुए दिखाया गया है. व्यक्ति डिसेबल्ड है, उसके पैर नहीं हैं. पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 16 Pro Max को खरीदने के लिए उसने भीख मांगकर पैसे जमा किए थे.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

इसको लेकर Instagram यूजर @Rohit_Informs ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में व्यक्ति गर्व से अपना नया फोन दिखाता है. जब एक व्यक्ति उससे पूछता है कि वह इतनी महंगी चीज कैसे खरीद सकता है तो भिखारी सिंपल सा जवाब देता है- मांग कर. यानी भीख मांगकर उसने पैसे जमा किए फिर आईफोन को खरीदा.

भिखारी के जवाब से सब रह गए हैरान!

इस स्पष्ट खुलासे ने देखने वालों को हैरान कर दिया. इससे आसपास के लोगों के बीच हंसी और आश्चर्य का भाव एक साथ आ गया. इस वीडियो पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि अपने आप से रोटी से मदद करने का वादा करो, पैसे से नहीं.” जबकि एक ने कहा कि उसने भीख देना बंद कर दिया है. बाकी लोगों को भी यह करना चाहिए.

हालांकि, कई लोगों ने इस वीडियो की ऑथेंथिसिटी पर सवाल भी खड़े किए. कई लोगों ने दावा किया वीडियो को सोच समझकर नाटक के हिस्से के तौर पर बनाया गया. एक यूजर ने बताया जो व्यक्ति जो भिखारी की हालत में है वह मुश्किल से एक फोन खरीद सकता है क्योंकि यह उसके लिए काफी बड़ी रकम है.

वीडियो चाहे ऑथेंटिक हो या फैब्रिकेटेड लेकिन इसने दिखाया कि आईफोन जैसी चीजें अभी भी लोगों के लिए लग्जरी है. जिसकी वजह से ऐसे मुद्दे के वीडियो काफी वायरल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo