आ गई खुशखबरी.. Aashram Season 3 Part 2 की रिलीज टाइमलाइन लीक! जानें कब दिखेगा बॉबी देओल का स्वैग
Aashram Season 3 Part 2 Release Timeline: बॉबी देओल की धमाकेदार वेब-सीरीज Aashram Season 3 Part 2 का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में Amazon MX Player ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है. जिससे फैन्स इस अपकमिंग वेब-सीरीज को लेकर और भी एक्ससाइटेड हो गए हैं. मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल डेट की जानकारी नहीं दी है.
हालांकि, इसके लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी अब लीक हो गई है. Amazon MX Player के वेबपेज के अनुसार, Aashram Season 3 Part 2 के लिए अब फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. बॉबी देओल की इस अपकमिंग वेब-सीरीज को इस महीने की रिलीज किए जाने की खबर है. इस सीजन को लेकर माना जा रहा है कि पिछले कई सीजन का यह रिकॉर्ड तोड़ देगा.
आपको बता दें कि बॉबी देओल को दोबारा इंडस्ट्री में सेट करने में Aashram वेब-सीरीज का अहम योगदान रहा है. इस हिट सीरीज ने ओटीटी पर आते ही धमाल मचा दिया था. अब Aashram Season 3 Part 2 भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. लीक की माने तो फरवरी के आखिरी हफ्ते में यह वेब-सीरीज देखने को मिल सकती है.
ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे हैं बाबा निराला
Aashram Season 3 Part 2 के टीजर में बॉबी देओल और भी खतरनाक नजर आ रहे हैं. इस सीजन में बाबा निराला का किरदार निभा रहे बॉबी देओल से बदला लेने के लिए पम्मी को तैयार दिखाया गया है. पिछले सीजन में आने देखा था बाबा निराला और भोपा स्वामी अपनी ताकत और पैसे का इस्तेमाल कर कोर्ट के फैसले को ही पलटा देता है.
जिसके बाद पीड़ित पम्मी के खिलाफ ही केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाता है. जेल में रहने के दौरान ही पम्मी बीमार मां की मौत हो जाती है. इस मौके का फायदा उठाते हुए बाबा निराला उससे अकेले में मिलने के लिए जेल में ही सत्संग का आयोजन करवाता है. फिर उसके खिलाफ दायर केस को वापस लेकर उसे आश्रम में बुला लेता है.
पम्मी ले पाएगी बाबा निराला से बदला?
पम्मी बाबा निराला से बदला लेने के लिए लगातार बदले की आग में जलती रहती है. इस वजह से वह बाबा से करीबी बढ़ाने के लिए भोपा स्वामी को अपने प्यार के जाल में फंसाना शुरू कर देती है. ताकि बाबा निराला और भोपा स्वामी के बीच दरार पैदा हो सके. नए सीजन में पम्मी क्या बाबा से बदला लेने में कामयाब हो पाती है वह दिखाया जाएगा.
Aashram Season 3 Part 2 में बॉबी देओल और भी ज्यादा दुष्ट बाबा की भूमिका में नजर आते हैं जो लगातार आश्रम की युवतियों के साथ गंदे काम करता है. इस दौरान बाबा नए शिकार पर भी नजर रखता है लेकिन उसकी हरकतें अब काफी ज्यादा होने लगती हैं. टीजर देखकर साफ पता चल रहा है कि इस सीजन में फैन्स को और भी मजा आने वाला है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile