30 मार्च से शुरू होगी Samsung Galaxy F14 की पहली सेल, इन 5 खास फीचर्स से जीतेगा सबका दिल

Faiza Parveen द्वारा | पब्लिश किया गया 24 Mar 2023 16:53 IST
30 मार्च से शुरू होगी Samsung Galaxy F14 की पहली सेल, इन 5 खास फीचर्स से जीतेगा सबका दिल
HIGHLIGHTS
  • Samsung Galaxy F14 5G को आज भारत में आधिकारिक तौर पर Rs 14,490 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है

  • Galaxy F14 5G में 6.6-इंच 1080p डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ आती है

  • स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

Samsung Galaxy F14 5G को आज भारत में आधिकारिक तौर पर Rs 14,490 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, F14 पिछले साल के F13 का उत्तराधिकारी है। Galaxy F-series के मुख्य फीचर्स जैसे 6,000mAh बैटरी को इस पीढ़ी में भी बरकरार रखा गया है जबकि हार्डवेयर के मामले में इसमें बदलाव किए गए हैं जैसे कि इसमें सैमसंग का 5nm एक्सिनोस 1330 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। आइए इसके 5 मुख्य फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।  

इसे भी देखें: Amazon Convertible Fest: भारी छूट के साथ मिल रहे हैं Samsung, LG, Whirlpool जैसे ब्रांडेड AC, देखें लिस्ट

Samsung Galaxy F14 5G Top 5 Features

Design

Samsung Galaxy F14 5G प्लास्टिक बॉडी का बना है। इसकी मोटाई 9.4mm और वजन 205 ग्राम है। हैंडसेट तीन रंगों में आया है जिनमें काला, हरा और बैंगनी रंग शामिल है। 

Galaxy F14 5G

Display

Galaxy F14 5G में 6.6-इंच 1080p डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ आती है और वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आती है। यह स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। 

Processor, OS

हुड के अंदर, आपको सैमसंग का एक्सिनोस 1330 प्रोसेसर मिलता है जिसे 6जीबी तक रैम और 128जीबी तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन में एक्स्पेंडेबल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.0 सॉफ्टवेयर पर चलता है जिसके साथ 2 मेजर ओएस और 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया गया है। 

इसे भी देखें: Redmi Note 12 Turbo के बैक डिज़ाइन के बाद अब कंपनी ने फ्रन्ट डिज़ाइन और बैटरी को भी किया टीज़

Battery

स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और साथ ही 2 दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। F14 5G भारत में 13 5जी बैंड्स को सपोर्ट करता है। 

Galaxy F14 5G

Camera

फोटोग्राफी के लिए, F14 5G में पीछे की तरफ 50MP मेन और 2MP डेप्थ सेन्सर के साथ एक ड्यूअल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा, सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के 13MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। 

इसे भी देखें: 22,999 रुपये वाले Samsung Galaxy A14 5G को खरीदें केवल 2,499 रुपये में

India price, availability

F14 5G का 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वर्जन Rs 14,490 से शुरू होता है। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला मॉडल Rs 15,990 में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन 30 मार्च दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 

 

Faiza Parveen
Faiza Parveen

Email Email Faiza Parveen

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें