22,999 रुपये वाले Samsung Galaxy A14 5G को खरीदें केवल 2,499 रुपये में

Aafreen Chaudhary द्वारा | पब्लिश किया गया 24 Mar 2023 11:10 IST
HIGHLIGHTS
  • 2,499 रुपये में खरीदें Galaxy A14 5G को

  • Amazon Samsung GAlaxy A14 5G पर लिमिटेड टाइम डील ऑफर कर रहा है

  • कई बैंक ऑफर भी हैं उपलब्ध

22,999 रुपये वाले Samsung Galaxy A14 5G को खरीदें केवल 2,499 रुपये में
Amazon Samsung GAlaxy A14 5G पर लिमिटेड टाइम डील ऑफर कर रहा है

अक्सर ऐसा होता है कि कम कीमत या बजट में आने वाले फोंस के साथ हमें कुछ फीचर्स के लिए समझौता करना पड़ता है। हालांकि, ऐसे कुछ तरीके हैं जिनके जरिए आप मिड-रेंज प्रीमियम फोंस को अपने बजट के अंदर खरीद सकते हैं। आज Amazon Samsung Galaxy A14 5G पर लिमिटेड टाइम डील ऑफर कर रहा है। इस फोन को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था और अब अमेज़न के ऑफर के बाद आप काफी कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं। 

इसे भी देखें: अगले महीने भारत में एंट्री लेने जा रहा है iQOO Z7x, सीरीज के दूसरे मॉडल के मुकाबले होगा इतना सस्ता

स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये है लेकिन आप इसे केव 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बस अमेज़न द्वारा दिए गए ऑफर्स का लाभ उठाना होगा चलिए देखते हैं अमेज़न की आज की डील:

Amazon पर कैसे 2,499 रुपये में खरीदें Samsung Galaxy A14 5G

Amazon पर सैमसंग के इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट पर 9 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत कम होकर 20,999 रुपये हो जाती है। अगर आप किसी ओर डिस्काउंट का लाभ नहीं उठाते हैं तो इस कीमत में आपको यह फोन मिल जाएगा। 

galaxy a14

Samsung Galaxy A14 5G Exchange offer 

अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो फोन पर आप 18,500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर आपके फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। अगर आप पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट पा लेते हैं तो यह 5G फोनआपको 2,499 रुपये में मिल जाएगा। 

इसे भी देखें: IPL 2023 से पहले लॉन्च हुए Jio के 3 नए क्रिकेट प्लांस और डेटा ऐड-ऑन पैक

Samsung Galaxy A14 5G Bank Offer

इसके अलावा, अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं 1500 रुपये तक इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, J&k बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत (500 रुपये तक) इन्स्टेन्ट डिस्काउंट और HSBC कैशबैक कार्ड पर 5 प्रतिशत (250 रुपये तक) इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। यहां से खरीदें

Samsung Galaxy A14 5G Specifications 

Samsung Galaxy A14 5G Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले मिल रही है। Galaxy A14 5G में डेप्थ और मैक्रो लेंस के साथ 50MP ट्रिपल-लेंस रियर कैमरा सेट-अप और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसे भी देखें: Samsung Galaxy F23 5G पर मिल रही धमाकेदार छूट, इन ऑफर्स के साथ खरीदें केवल Rs 549 में!

Aafreen Chaudhary
Aafreen Chaudhary

Email Email Aafreen Chaudhary

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Enjoying writing since 2017... Read More

WEB TITLE

Samsung Galaxy A14 5G discount and exchange offer on Amazon

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें