Netflix की वो 10 वेब सीरीज जो तोड़ रहीं एंटरटेनमेंट के सारे रिकॉर्ड

Netflix की वो 10 वेब सीरीज जो तोड़ रहीं एंटरटेनमेंट के सारे रिकॉर्ड

अगर आप भी खाली बैठे कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए 10 ऐसी मजेदार वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। साथ ही इनकी मजेदार कहानियां आपके मनोरंजन को और भी बड़ा कर देंगी तो ऐसे में ज्यादा समय ज़ाया ना करें और जल्दी इन वेब सीरीज को एक-एक करके पूरी देख लें जिससे कोई भी एंटरटेनमेंट आपकी नजरों से ना छूट जाए। तो तैयार हो जाएं अपने मनोरंजन को और भी जबरदस्त बनाने के लिए क्योंकि ये 10 सीरीज आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देंगी।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

The Ba***ds of Bollywood

यह सीरीज पूरी तरह से नए एडवेंचर और एंटरटेनमेंट से भरपूर है। इस मूवी में आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की पूरी कहानी देखने को मिलेगी।

My Life With the Walter Boys

इस वेब सीरीज में एक ऐसी लड़की को दिखाया गया है जो 9 लड़कों के साथ एक फैमिली की तरह रहती है। यह मूवी पूरी तरह से ड्रामे से भरपूर है।

The Dead Girls

यह एक थ्रिलर प्लस एक एक्शन सीरीज है जिसमें एक-दो बहनें एक मर्डर के केस में अरेस्ट कर ली जाती हैं। इस मूवी की स्टोरी पोक्वियानचिस नामक मैक्सिकन सीरियल किलर से प्रेरित है।

Adolescence

]इसमें एक पिता है जो अपने बेटे द्वारा उसकी क्लासमेट के मर्डर करने के बाद से काफी डिस्टर्ब हो जाता है। यह मूवी लड़कियों की रक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 का ऐलान, लगा होगा दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर, डिजाइन में भी बड़ा बदलाव, अभी देख लें डिटेल्स

Billionaires’ Bunker

इस सीरीज में एक पैसे वाला ग्रुप दिखाया गया है। यह मूवी काफी थ्रिलर है और इसे देखना भी काफी दिलचस्प होगा।

Beauty and the Bester

नेटफ्लिक्स की यह सीरीज काफी दिलचस्प है क्योंकि इसमें कई सीन बेहद रोमांचकारी हैं। इस मूवी में यह दिखाया गया है कि एक क्रिमिनल जब उनके पास अचानक से आ जाता है तो वे काफी शॉक्ड हो जाते हैं।

Bon Appétit, Your Majesty

इस सीरीज में एक ऐसी शेफ लड़की को दिखाया गया है जो एक राजा के लिए खाना बनाती है। साथ ही वो टाइम ट्रैवल कर रही होती है जिसकी वजह से वो कई साल पीछे आ जाती है।

Beauty in Black Season 2

यह एक ऐसा ड्रामा है जिसमें एक औरत दिखाई गई है जिसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है जब वो एक अमीर परिवार से मिलती है।

Black Rabbit

यह सीरीज पूरी तरह से क्राइम पर बेस्ड है जिसमें एक जज और जेसन बेटमैन स्टार को दिखाया गया है। साथ ही यह मूवी आपको काफी मनोरंजित भी करेगी जो आपके इंटरटेनमेंट को और भी दोगुना कर देगी।

Wednesday Season 2

यह एक ऐसा ड्रामा है जिसमें एक ऐसी जिंदगी को दिखाया गया है जिसमें सभी के पास कोई न कोई शैतानी शक्तियां हैं जो कि काफी इंट्रेस्टिंग है।

यह भी पढ़ें: वाह! बहुत सुंदर है बे.. याद है लापता लेडीज का ये क्लासिक डायलोग! उससे भी ज्यादा यादगार हैं ये वाली फिल्म और इनके क्लासिक डायलॉग

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo