OnePlus 15 का ऐलान, लगा होगा दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर, डिजाइन में भी बड़ा बदलाव, अभी देख लें डिटेल्स
OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 से पर्दा उठा दिया है. यह घोषणा किसी धमाके से कम नहीं है. हाल ही में हवाई में हुए स्नैपड्रैगन समिट में, कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 15 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें Qualcomm का सबसे पावरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 लगा होगा.
Surveyसिर्फ प्रोसेसर ही नहीं, इस बार OnePlus 15 में एक नया वर्टिकल कैमरा डिजाइन, एक बड़ी 7,300mAh की बैटरी और एक नया ‘DetailMax’ इमेज इंजन भी देखने को मिलेगा.
डिजाइन में बड़ा बदलाव, अब नहीं होगा गोल कैमरा
OnePlus के फैंस के लिए जो सबसे बड़ा बदलाव है, वह है इसका डिजाइन. कंपनी ने अपने आइकॉनिक सर्कुलर कैमरा आइलैंड को अलविदा कह दिया है. इसकी जगह, OnePlus 15 में तीन लेंस वाला एक वर्टिकली-अलाइंड कैमरा सेटअप होगा, जो कुछ-कुछ हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13s जैसा दिखता है. बैक पैनल के बीच में OnePlus का लोगो इसे एक प्रीमियम और जाना-पहचाना लुक देता है.
कैमरे में ‘DetailMax इंजन’ का दम
कैमरा के मामले में भी OnePlus बड़े अपग्रेड्स कर रहा है. कंपनी ने एक बिल्कुल नया इन-हाउस ‘DetailMax इमेज इंजन’ पेश किया है, जो एडवांस्ड एल्गोरिदम और प्रोसेसिंग का उपयोग करके बेहद साफ और रियलिस्टिक तस्वीरें देगा. अफवाहों की मानें तो फोन में ट्रिपल 50MP सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है.
परफॉर्मेंस और बैटरी में भी होगा ‘बीस्ट’
OnePlus 15 की परफॉर्मेंस, Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ स्पीड और गेमिंग में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है. फोन में 165Hz हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है, हालांकि यह कुछ ही मार्केट्स तक सीमित हो सकता है. यह OxygenOS 16 पर चलेगा जो Android 16 पर आधारित होगा और इसे 5 साल के OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच मिल सकते हैं.
लेकिन जो फीचर सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, वह है इसकी संभावित 7,300mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी. अगर यह सच होता है, तो यह OnePlus 15 को मार्केट में सबसे लंबे समय तक चलने वाले फ्लैगशिप्स में से एक बना देगा. इसके साथ ही, यह 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
भारत में कब होगा लॉन्च?
हालांकि, OnePlus ने अभी तक कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि फोन पहले चीन में डेब्यू करेगा, जिसके बाद भारत सहित ग्लोबल रोलआउट होगा. iQOO, Vivo और Xiaomi जैसे ब्रांड्स ने भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ अपने फोन लॉन्च करने की पुष्टि की है, जिसका मतलब है कि भारतीय खरीदारों को जल्द ही नेक्स्ट-जेन फ्लैगशिप्स की एक नई लहर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile