घर में ही थिएटर का मज़ा देगा Redmi का यह नया TV, खास डिस्प्ले के साथ आज होगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

चीन में आज लॉन्च होगा Redmi Smart TV x 2022

Redmi Smart TV x 2022 सीरीज़ में कुल तीन साइज़ मॉडल को किया जा सकता है लॉन्च

भारत में अभी नए TV के लॉन्च की तारीख नहीं आई है सामने

घर में ही थिएटर का मज़ा देगा Redmi का यह नया TV, खास डिस्प्ले के साथ आज होगा लॉन्च

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता शाओमी (Xiaomi) की सब-ब्रांड, रेडमी (Redmi) स्मार्टफोन से लेकर Smart TV (स्मार्ट टीवी) तक हर बाज़ार में छा रही है। अब 20 अक्टूबर यानि आज कम्पनी नई Smart TV सीरीज़ Redmi Smart TV x 2022 लॉन्च करने जा रही है। अभी तक कंपनी ने इस TV सीरीज़ के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन इतना ज़रूर बताया है कि यह एक बड़ी डिस्प्ले वाला TV होगा और अच्छा रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। सीरीज़ के तहत कुल 3 TV (टेलिविजन) उतारे जाएंगे। यह सभी जानकारी एक टीजर इमेज के ज़रिए सामने आई है। यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने फिर दिखाया ये किसी से कम नहीं, अपलोड स्पीड में जियो से भी आगे

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, Redmi (रेडमी) अपनी नई स्मार्ट TV सीरीज़ (smart TV series) में तीन साइज़ पेश करेगा जिनमें 50 इंच, 55 इंच और 64 इंच की डिस्प्ले वाला TV शामिल होगा। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले जो स्मार्ट TV सीरीज़ (smart TV series) लॉन्च की थी उनमें भी यही TV साइज़ देखे गए थे। यह भी पढ़ें: 2,250 रुपये के डिस्काउंट में मिल रहा Redmi Note 10s, ऐसा मौका फिर नहीं, उठाएँ लाभ

redmi new tv launching today

पिछले Smart TV series से इस तरह बेहतर होंगे ये TV

यह कहा जा रहा है कि Redmi Smart TV x 2022, पिछले स्मार्ट टीवी सीरीज, Redmi Smart TV x 2020 का एक अपग्रेडेड वर्जन होगा. इस सीरीज के सभी स्मार्ट टीवी एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ आएंगे. यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि इस सीरीज में पुराने सीरीज के भी कई सारे फीचर्स हो सकते हैं। यह भी पढ़ें: Jio को पटखनी देने के लिए BSNL की नई चाल, बेहद सस्ते कर दिए अपने 3 Recharge

Redmi Smart TV x 2022, पिछली स्मार्ट TV सीरीज़ Redmi Smart TV x 2020 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। सीरीज़ के सभी TV HDR10+ (एचडीआर10+) सपोर्ट के साथ आएंगे। मुमकिन है कि पिछली सीरीज़ के कई फीचर्स इसमें शामिल किए जाएं। यह भी पढ़ें: PF Account के लिए बेहद जरूरी है सही मोबाईल नंबर, मिनटों में करें अपडेट

Redmi Smart TV x 2022 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

इस नई सीरीज़ में आने वाले TV में DTS वर्चुअल एक्स, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी विजन, एमईएमसी सपोर्ट, 2GB RAM और 32GB के इंटर्नल स्टोरेज दिया जा सकता है। अभी तक कंपनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है और न ही कीमत के बारे में कोई जानकारी दी है। यह भी पढ़ें: Smartphone खरीदते वक्त भारतीय इस चीज पर देते हैं खास ध्यान, सामने आए चौंकाने वाले आँकड़े

आज Redmi Smart TV x 2022 सीरीज को चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि भारत में ये सीरीज़ कब पेश की जाएगी।  

इमेज सोर्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo