PF Account के लिए बेहद जरूरी है सही मोबाईल नंबर, मिनटों में करें अपडेट

PF Account के लिए बेहद जरूरी है सही मोबाईल नंबर, मिनटों में करें अपडेट
HIGHLIGHTS

UAN मेम्बर पोर्टल पर जाकर बदल सकते हैं मोबाइल नंबर

आसान तरीके से अपडेट किया जा सकता है UAN में नया मोबाइल नंबर

मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आएगा OTP

एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड ओर्गेनाइज़ेशन (EPFO) ने मेम्बर्स के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN पेश किया है। UAN 12 अंकों का नंबर है। EPF के हर एक सदस्य को यह नंबर दिया जाता है। यह नंबर किसी भी एम्प्लोयी के जीवन भर में एक ही रहता है। जब कोई व्यक्ति अपनी नौकरी बदलता है तो उसे EPF के तहत नई मेम्बर ID दी जाती है हालांकि UAN वही रहता है।  इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

UAN के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद सभी EPF द्वारा SMS कम्युनिकेशन उस नंबर पर की जाती है। शुरुआत में EPFO पोर्टल पर साइन अप करने के समय हर नए सदस्य को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना अनिवार्य होता है। आप बहुत आसानी से UAN मेम्बर पोर्टल पर जाकर EPF अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर बदल भी सकते हैं। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

EPF UAN पर अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

  • UAN Member e-Sewa की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएं
  • वैबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन सर्विसेज़ सेक्शन में UAN Member e-Sewa का विकल्प मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी।
  • लॉगिन करने के लिए अपना UAN और पासवर्ड डालें।  
  • UAN मेम्बर पोर्टल में सही से लॉगिन करने के बाद मेन्यू सेक्शन में आपको मैनेज का बटन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से आपको दो अलार सेक्शन मिलेंगे जिसमें से आपको पहला सेक्शन चुनना है जिसका नाम CONTACT DETAILS है।
  • मोबाइल नंबर अपडेट करने के सेक्शन में चेंज मोबाइल नंबर बॉक्स के आगे क्लिक करें।
  • यहां दो नए फील्ड्स में आपको नया मोबाइल नंबर लिखना होगा और Get Authorization Pin बटन दबाना होगा।
  • अब आ नए पेज पर जाएंगे और आपको अपने नए मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
  • अब OTP डालें और सेव चेंज बटन दबाएं।
  • आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आपकी डिटेल्स अपडेट हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo