Vivo V70 Series Teaser: पहली बार आएगा ‘Elite’ मॉडल, Zeiss कैमरा और फ्लैट डिजाइन के साथ कंपनी का नया धमाका!
Vivo V70 Series Teaser: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो फोन खरीदते वक्त सबसे पहले उसका कैमरा और लुक देखते हैं? अगर हाँ, तो Vivo आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. Vivo की ‘V-सीरीज’ अपने स्लिम डिजाइन और बेहतरीन पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए जानी जाती है और अब कंपनी इसमें एक नया धमाका करने वाली है. पहली बार इस सीरीज में एक ‘Elite’ मॉडल जुड़ने जा रहा है जो परफॉर्मेंस के मामले में गेम बदल सकता है.
Surveyदो मॉडल्स के साथ एंट्री
लंबे इंतजार और कई लीक्स के बाद, Vivo ने भारत में अपनी V70 सीरीज को टीज़ करना शुरू कर दिया है. इस बार कंपनी दो फोन लॉन्च करेगी.
- Vivo V70 (स्टैण्डर्ड मॉडल)
- Vivo V70 Elite (नया प्रीमियम मॉडल): यह पहली बार है जब विवो अपनी V-सीरीज में ‘Elite’ नाम से कोई फोन ला रहा है. इसकी कीमत 28,999 रुपये से 49,999 रुपये के बीच होने की उम्मीद है, जो इसे प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में रखता है.
डिजाइन: कर्व्ड गया, फ्लैट आया
विवो ने इस बार डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है. टीज़र वीडियो से पता चलता है कि अब आपको पुराने कर्व्ड (Curved) किनारों की जगह फ्लैट फ्रेम और फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा. कैमरा मॉड्यूल अब स्क्वेयर शेप (वर्गाकार) में होगा, जो इसे पिछले V60 से बिल्कुल अलग बनाता है.
The countdown begins for the launch of most exciting
— vivo India (@Vivo_India) January 30, 2026
vivo V series phone. Stay tuned to know more.#vivoV70Series #ComingSoon #MomentsofJoy #ZEISSPortaritSoPro pic.twitter.com/iC8VQLhsO7
प्रोसेसर: Elite में असली पावर
यहीं पर दोनों फोन में सबसे बड़ा फर्क है.
- Vivo V70 Elite: इसमें दमदार Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलने की पुष्टि हुई है. यह गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार होगा.
- Vivo V70: लीक्स के मुताबिक, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 ही मिलेगा (जो V60 में भी था). यानी स्टैण्डर्ड मॉडल में परफॉर्मेंस का बड़ा अपग्रेड शायद न मिले.
कैमरा: Zeiss का जादू बरकरार
विवो की पहचान उसके कैमरे हैं और V70 सीरीज इसमें निराश नहीं करेगी. इसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP का 3x टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा होने की उम्मीद है. Zeiss Optics के साथ-साथ इसमें AI होली पोर्ट्रेट मोड, AI मैजिक वेदर और फ्लावर ब्लेसिंग जैसे खास भारतीय फीचर्स मिलेंगे.
बैटरी और अन्य स्पेसिफिकेशन्स
दोनों फोन्स में 6,500mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है. हालांकि, मार्केट में OnePlus 15R जैसे फोन 7,400mAh बैटरी के साथ इसे कड़ी टक्कर दे सकते हैं. इसमें 6.59-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन (120Hz रिफ्रेश रेट) दी जा सकती है.
कलर ऑप्शन की बात करें तो V70 पैशन रेड (Passion Red), लेमन येलो (Lemon Yellow) कलर ऑप्शन और V70 Elite को सैंड बेज (Sand Beige), ब्लैक (Black) कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile