Devialet Phantom Ultimate: बाइक की कीमत में आया यह स्पीकर, 1100 वॉट का पावर और सोने की परत वाला डिजाइन

Devialet Phantom Ultimate: बाइक की कीमत में आया यह स्पीकर, 1100 वॉट का पावर और सोने की परत वाला डिजाइन

ऑडियो की दुनिया के ‘रोल्स रॉयस’ कहे जाने वाले ब्रांड Devialet ने अपना अब तक का सबसे दमदार स्पीकर लॉन्च कर दिया है. इसका नाम है Phantom Ultimate. यह सिर्फ एक स्पीकर नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग का ऐसा नमूना है जो आपके ड्राइंग रूम को ही लाइव कॉन्सर्ट में बदल सकता है. इसकी कीमत और फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

डिजाइन और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ संगम

फ्रांसीसी ऑडियो ब्रांड Devialet ने अपनी नई रेंज Phantom Ultimate पेश की है. कंपनी का दावा है कि यह प्रोडक्ट 10 साल की रिसर्च का नतीजा है. इसका डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है लेकिन इसे और ज्यादा शार्प और लंबा (elongated) बनाया गया है. इसमें से वूफर कवर हटा दिया गया है, जिससे यह ज्यादा क्लीन और स्कल्पचर जैसा दिखता है. कंपनी का कहना है कि इसमें संगीत सिर्फ सुनाई नहीं देता, बल्कि ‘महसूस’ (Physical Experience) होता है, जैसे आप रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ही मौजूद हों.

सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी

यह स्पीकर Devialet OS के लेटेस्ट वर्जन पर चलता है. इसमें Spotify Connect, AirPlay, Google Cast और Tidal Connect का सपोर्ट मिलता है. इसके ऐप में अब 6-बैंड इक्वलाइजर (Equaliser) दिया गया है, जिससे आप बास और ट्रेबल को अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं.

दो मॉडल्स और स्पेसिफिकेशन्स

Devialet ने इसे दो पावरफुल वेरियंट्स में उतारा है.

Phantom Ultimate 108 dB (हाई-एंड मॉडल): यह 1,100 वॉट की पावर जेनरेट करता है. इसमें Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है.

Phantom Ultimate 98 dB (कॉम्पैक्ट मॉडल): यह 400 वॉट की पावर देता है और साइज में थोड़ा छोटा है. ये दोनों स्पीकर्स Deep Forest (गहरा हरा) और Light Pearl (हल्का मोती रंग) में उपलब्ध हैं. इसका एक खास ‘Opéra de Paris’ एडिशन भी है, जिस पर फ्रांसीसी कारीगरों ने हाथ से सोने की परत (Gold Leaf) चढ़ाई है.

कीमत

Phantom Ultimate 108 dB की कीमत 4,08,999 रुपये है. (गोल्ड एडिशन: 4,82,999 रुपये). Phantom Ultimate 98 dB की कीमत 1,99,999 रुपये है. (गोल्ड एडिशन: 2,32,999 रुपये).

यह भी पढ़ें: YouTube पर फ्री में देखें बिना Ads के वीडियो, Jio के पास है तगड़ा जुगाड़, एक भी पैसे खर्च के बिना मिलेंगे Premium फीचर्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo