Samsung Galaxy S26 सीरीज़ की कीमतों में बड़ा बदलाव, Ultra मॉडल होगा सस्ता? चौंकाने वाली जानकारी आई सामने
Samsung अगले महीने के अंत तक अपनी नई Galaxy S26 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में है और लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतों को लेकर अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। मशहूर टिप्स्टर Roland Quandt द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, Galaxy S26 लाइनअप के ज़्यादातर मॉडल्स की कीमतें Galaxy S25 सीरीज़ की तुलना में बढ़ाई जा सकती हैं। यह जानकारी Winfuture की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें स्वीडन के डीलर डेटा का हवाला दिया गया है।
SurveyGalaxy S26 Ultra होगा सस्ता?
हालांकि, इस सीरीज़ में एक बड़ा एक्सेप्शन Galaxy S26 Ultra है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके 256GB और 512GB वेरिएंट पहले से सस्ते हो सकते हैं, जबकि 1TB मॉडल की कीमत Galaxy S25 Ultra के बराबर ही रखी जाएगी। माना जा रहा है कि पूरी सीरीज़ में कीमत बढ़ने की मुख्य वजह RAM और स्टोरेज जैसे कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत है, जिससे स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग महंगी होती जा रही है।
128GB स्टोरेज हो रहा बंद?
रिपोर्ट के अनुसार, Samsung अब 128GB स्टोरेज ऑप्शन को पूरी तरह बंद कर रहा है और Galaxy S26 सीरीज़ में 256GB को बेस स्टोरेज बनाया जा रहा है। स्वीडन में Galaxy S26 का 256GB वेरिएंट 11,990 SEK (लगभग 1,25,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है, जो Galaxy S25 के इसी वेरिएंट की कीमत से ज़्यादा है। इसका मतलब यह भी है कि नया एंट्री-लेवल Galaxy S26, पुराने बेस S25 से लगभग €200 महंगा हो गया है। वहीं, 512GB वेरिएंट की कीमत 13,990 SEK (लगभग 1,45,000 रुपये) बताई जा रही है।
Galaxy S26+ की संभावित कीमत
Galaxy S26+ की कीमतों में थोड़ा अलग रुख देखने को मिलता है। इसका 256GB वेरिएंट 14,490 SEK (लगभग 1,51,000 रुपये) में लिस्ट है, जो Galaxy S25+ के समान स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत के बराबर है। लेकिन 512GB वेरिएंट की कीमत बढ़कर 16,990 SEK (लगभग 1,77,000 रुपये) हो सकती है, जो पिछले साल के मुकाबले 25,000 रुपये से भी ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्शाती है। इससे साफ है कि स्टोरेज अपग्रेड अब पहले से कहीं ज़्यादा महंगे हो गए हैं।
सबसे बड़ा बदलाव
सबसे चौंकाने वाला बदलाव Galaxy S26 Ultra में देखने को मिल सकता है। Samsung अपने फ्लैगशिप फोन की शुरुआती कीमत कम करके इसे ज़्यादा प्रतिस्पर्धी बनाना चाहता है। 256GB Galaxy S26 Ultra की कीमत 16,990 SEK (लगभग 1,77,000 रुपये) बताई गई है, जो Galaxy S25 Ultra के 17,990 SEK (लगभग 1,87,000 रुपये) से कम है। इसी तरह, 512GB वेरिएंट की कीमत भी घटकर 18,990 SEK (लगभग 1,97,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, 1TB मॉडल की कीमत 22,490 SEK (लगभग 2,34,000 रुपये) पर ही बनी रह सकती है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Samsung अब प्री-ऑर्डर के दौरान फ्री स्टोरेज अपग्रेड देने की अपनी पुरानी रणनीति को खत्म कर सकता है। मेमोरी की बढ़ती कीमतों के चलते कंपनी भविष्य में प्रमोशनल ऑफर्स को सीमित रखकर कीमतों पर ज़्यादा नियंत्रण चाहती है।
S26 और S26+ के संभावित स्पेक्स
हार्डवेयर के लिहाज़ से Galaxy S26 सीरीज़ में बड़े बदलाव की उम्मीद कम है। Galaxy S26 में 6.3-इंच की M14 AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट होगा। वहीं, Galaxy S26+ में 6.7-इंच का 2K AMOLED पैनल दिए जाने की संभावना है। दोनों ही मॉडल्स में IP68 रेटिंग, Gorilla Glass Victus 2, Qi2 वायरलेस चार्जिंग और कैमरा सेटअप लगभग Galaxy S25 सीरीज़ जैसा ही रह सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कुछ मार्केट्स में Exynos 2600 और कुछ में Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिए जाने की उम्मीद है।
Galaxy S26 सीरीज लॉन्च डेट
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung 25 फरवरी 2026 को Galaxy S26 सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर पेश कर सकता है। इसके एक दिन बाद यानी 26 फरवरी से प्री-ऑर्डर शुरू होने की संभावना है, जबकि सेल 11 मार्च 2026 से शुरू हो सकती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile