Reliance Jio 2023 तक पूरे भारत में शुरू करेगा 5G सेवा, क्या आपके फोन पर चलेगी?

Reliance Jio 2023 तक पूरे भारत में शुरू करेगा 5G सेवा, क्या आपके फोन पर चलेगी?
HIGHLIGHTS

Jio 5G देश में उपलब्ध करा दिया गया है।

रिलायंस जियो इस समय 4 शहरों में अपनी 5G सेवा दे रहा है।

2023 के अंत तक देश के हर कोने में रिलायंस जियो का 5G पहुँचने वाला है।

Jio 5G सेवा अब भारत में उपलब्ध है, हालांकि रिलायंस Jio ने शुरुआत में इसे चुनिंदा शहरों में शुरू किया है। आसान शब्दों में, ऐसा भी कहा जा सकता है कि Reliance Jio का 5G नेटवर्क अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, इसे कुछ चुनिंदा शहरों के कुछ ही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलीकॉम कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Jio 5G को चार शहरों में रोल आउट किया जा चुका है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, Reliance Jio ने दशहरे के मौके पर Jio 5G वेलकम ऑफर (Reliance Jio Welcome offer) की घोषणा की है। अब अगर आपके भी सवाल मेरी ही तरह बन रहे हैं कि आखिर Jio 5G हम सभी को कैसे मिल सकता है, इसके अलावा किन किन शहरों में इसे पेश किया गया है? आदि तो आइए आपके सभी सवालों के जवाब यहाँ हम आपको देने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea को टक्कर देने आ रहा Adani, क्या आप खरीदेंगे Adani का SIM?

Jio 5G Welcome Offer क्या है? 

कंपनी ने एक Jio 5G वेलकम ऑफर (Reliance Jio 5G Welcome offer) लॉन्च किया है, जो मूल रूप से एक आमंत्रण है। Reliance Jio ग्राहकों को एक आमंत्रण भेजेगा हालांकि यहाँ यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि यह इनवाइट सभी को नहीं मिलने वाला है। लेकिन, Jio ऐसा क्यों कर रही है? यह एक बड़ा सवाल बन गया है, यहाँ आपको बता देते है कि Reliance Jio ने अपने 5G को अभी बीटा टेस्ट के लिए शुरू किया है, यही वजह है कि रिलायंस जियो इनविटेशन सिस्टम को चुन रही है। सब कुछ सुचारू रूप से चलने के बाद, 5G नेटवर्क को सभी के लिए उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। 

Reliance Jio 5G

कंपनी उन लोगों को "Jio 5G वेलकम ऑफर" (Jio 5G Welcome Offer) संदेश के साथ एक अधिसूचना भेजेगी, जो इसके लिए पात्र हैं, जिसके बाद वे 5G का उपयोग कर पाएंगे।

Jio 5G कौन से शहरों में शुरू हो चुका है? 

चूंकि यह केवल एक बीटा परीक्षण है और Jio 5G का Commercial Launch अभी होना बाकी है, इसलिए अभी के लिए रिलायंस जियो केवल चार शहरों में 5G की पेशकश कर रहा है। Jio 5G सेवा अब मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में उपलब्ध है। टेल्को की आने वाले महीनों में इसे और शहरों में फैलाने की योजना है।

गौरतलब हो कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दिसंबर 2023 तक भारत के हर कोने में 5जी सेवा देने का वादा किया है।

क्या आपको Jio 5G के लिए नया सिम खरीदने की ज़रूरत है?

नहीं, आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है। Reliance Jio ने पुष्टि की है कि ग्राहकों को भारत में लेटेस्ट और सबसे तेज़ नेटवर्क तक पहुँचने के लिए अपने मौजूदा Jio सिम या 5G हैंडसेट को बदलने की आवश्यकता नहीं है।

 

Reliance Jio 5G

क्या हो सकती हैं Jio 5G प्लान्स की कीमतें?

Reliance Jio ने अभी तक भारत में 5G Jio प्लान की कीमतों की घोषणा नहीं की है। लेकिन, अंबानी ने घोषणा की है कि Jio 5G प्लान यूजर्स को दुनिया के किसी भी टेलीकॉम की तुलना में सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा। इसलिए, Jio उपयोगकर्ताओं को इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, यह देखते हुए कि वे प्रीमियम कीमत चुकाए बिना 5G नेटवर्क का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें: Pixel 7 Pro की डिस्प्ले कर रही है बैटरी ड्रेन: जानिए पूरी रिपोर्ट

केवल 5G सपोर्ट करने वाले फोन्स पर ही चलेगा Jio-Airtel 5G

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, केवल 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन ही Jio और Airtel की 5G सर्विस को सपोर्ट कर पाएंगे। आसान शब्दों में कहें तो जो लोग अभी भी 2G, 3G या 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, वे हाई स्पीड 5G सेवा का मजा नहीं ले पाएंगे। अब यहाँ एक नया सवाल उठ खड़ा होता है कि क्या आपको Airtel-Jio 5G सेवा का आनंद लेने के लिए एक 5G स्मार्टफोन पर अपग्रेड करना होगा, तो इसका जवाब हाँ, होने वाला है। असल में अगर आप 5G Network का आनंद लेना चाहते हैं तो आपका स्मार्टफोन भी 5G Supported होना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं है तो आप इस नेटवर्क को अपने फोन में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

Reliance Jio 5G

अब यहाँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बारे में जानते ही नहीं है कि आखिर क्या उनका फोन 5G है, 4G है या 3G है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे जांच कर सकते हैं, यानि चेक कर सकते है कि आखिर आपका फोन इन तीनों में से कौन से नेटवर्क को सपोर्ट करता है। आइए जानते है कि कैसे पता किया जा सकता है कि आपका फोन 5G सेवा को सपोर्ट करता है या नहीं। 

कैसे पता करें कि आपका फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं?

अगर आप जानना चाहते है कि आखिर आपका फोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं, तो इसके लिए आपको कुछ चरणों को फॉलो करना होगा, इसके बाद आपको पता चल जाने वाला है कि आपके फोन पर 5G सपोर्ट है या नहीं, यहीं से आपको यह भी पता चल जाएगा कि क्या आप 5G सेवा का आनंद ले सकेंगे या नहीं। 

  • अपने फोन की सेटिंग में जाएँ जाएं। 
  • 'वाई-फाई और नेटवर्क' ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • 'सिम और नेटवर्क' ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • आप ‘Preferred network type’ ऑप्शन के तहत सभी तकनीकों की एक लिस्ट देख सकेंगे। 
  • यदि आपका फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है, तो उसे 2G/3G/4G/5G के रूप में यहाँ लिस्टेड देखा जा सकता है। हालांकि अगर इस लिस्ट में आपको 5G नहीं दिखता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका फोन 5G नहीं है। 
  • अगर आप ऐसे शहर में रह रहे हैं जहां एयरटेल या जियो 5G सेवाएं शुरू कर रहे हैं, तो आप हाई स्पीड इंटरनेट को आजमाने के लिए 2G/3G/4G/5G ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

5G चलाना चाहते हैं तो खरीदना होगा 5G Phone!

airtel 5G

अब अगर आपको जैसे कि हमने ऊपर बताया है 5G का ऑप्शन नहीं मिलता है तो साफ है कि आपको एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना होगा। कई स्मार्टफोन कंपनियां विभिन्न प्राइस पॉइंट पर 5G स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं। वास्तव में, Realme और Lava जैसे ब्रांडों ने 10,000 रुपये से कम में 5G फोन लॉन्च करने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: Google लॉन्च करने जा रहा है अपना पहला Google Pixel Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo