5-7 सेकंड में ही 100 की स्पीड पर पहुँचने वाली Audi A8 L हुई लॉन्च, देखें कीमत

5-7 सेकंड में ही 100 की स्पीड पर पहुँचने वाली Audi A8 L हुई लॉन्च, देखें कीमत
HIGHLIGHTS

जर्मनी के लक्जरी कार निर्माता, ऑडी ने आज अपनी प्रमुख कार सेडान, न्यू ऑडी ए8 एल को आज भारत में लॉन्च किया।

3.0 लीटर के टीएफएसआई (पेट्रोल) इंजन से लैस ये कार 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है।

नई ऑडी ए 8 एल 5-7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

जर्मनी के लक्जरी कार निर्माता, ऑडी ने आज अपनी प्रमुख कार सेडान, न्यू ऑडी ए8 एल को आज भारत में लॉन्च किया। 3.0 लीटर के टीएफएसआई (पेट्रोल) इंजन से लैस ये कार 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। नई ऑडी ए 8 एल 5-7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। नई ऑडी ए8 एल अपने नए डिजाइन, विभिन्‍न लक्जरी फीचर्स और तकनीक के विकल्पों के साथ “वोर्सप्रंग डर्च तकनीक”  का मानक प्रदान करती है।  

ऑडी ए8 एल वैरिएंट
एक्सशोरूम कीमत
ऑडी ए8 एल सेलिब्रेशन एडिशन
INR 12,900,000
ऑडी ए8 एल टेक्नोलॉजी
INR 15,700,000

ऑडी इंडिया के हेड श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “ऑडी ए8एल यातायात के साधनों में किसी तरह का समझौता न करने का प्रतीक है। कार के नए मॉडल में ज्यादा ग्लैमर, यूजर्स के लिए आराम और आधुनिक तकनीक के कई फीचर्स हैं। नई ऑडी ए8 एल के साथ हम अपने समझदार उपभोक्ताओं को शानदार गाड़ी के साथ कार को अपनी पर्सनैलिटी के अनुकूल बनाने के कई विकल्प प्रदान करते हैं। ऑडी ए8 एल सेलिब्रेशन एडिशन और ऑडी की ए8 एल टेक्नोलॉजी को अपने उपभोक्ताओं के व्यक्तित्व की ज्यादा बेहतर ढंग से झलक देने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।”  

यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट

श्री ढिल्लन ने यह भी कहा, “ऑडी ए8 एल के उपभोक्ताओं की संभावित जरूरतें बदल रही हैं। वह भावनात्मक और आरामदायक रूप से कहीं आने-जाने का अनुभव चाहते हैं। वह ऐसी गाड़ी चाहते हैं, जो उनके व्यक्तित्व पर बिल्कुल फिट बैठे। आजकर लोग कोई भी कार खरीदने के दौरान समय, जगह और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति जैसे प्रमुख कारकों को देखने के बाद ही फैसला करते हैं। इसके साथ ही वाहन की पांरपरिक मजबूती, परफॉर्मेंस और सुरक्षा से लेकर आराम और लक्जरी काफी जरूरी है। आडी ए8 एल उपभोक्ताओं की इन सभी जरूरतों को पूरा करती है। हमें यह पूरा विश्वास है कि हमारी यह नई गाड़ी उपभोक्ताओं को ऑडी फैमिली की कारों के प्रति ऑकर्षित करने का ट्रेंड जारी रखेगी।”

Audi A8 L launched

बाहरी डिजाइन :  खूबसूरत और बेहतरीन सुरुचिपूर्ण बनावट 

नए गतिशील डिजिटल मैट्रिक्स हेडलैंप्स ऑडी की स्टाइल में चार चांद लगाते है।
डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स में जगमगाता हुए ऑडी का लोगो मिलेगा। इसमें कार के अंदर जाने और बाहर निकालने के समय चुनिंदा एनिमिटेड फीचर्स मिलेंगे। 
इसमें क्रोम एंगल्स के साथ काफी चौड़ी और स्पोटर्स अंदाज में बनाई गई सिंगल-फ्रेम ग्रिल भी मिलती है। इसकी क्रोम डिटेलिंग की गई है जिससे ऑडी ए 8 एल बिल्कुल उचित अंदाज में चमक बिखरेती है
गाड़ी के पिछले हिस्से में लगी ओईएलडी की अनोखी टेल लाइट्स लगी है

प्रॉक्सिमिटी लाइटिंग 

गाड़ी में लाइटिंग का पैटर्न ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के माध्यम से डायनैमिक मोड को अपनाता है। 
यह 8 बेहतरीन बाहरी रंगों में उपलब्ध है, जिसमें टेरा ग्रे, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन, फर्मामेंट ब्लू, फ्लोरेट सिल्वर, ग्लेशियर वाइट, मैनहटन ग्रे, वसुवियस ग्रे और माइथोस ब्लैक शामिल है।  
ग्रेफाइट ग्रे पॉलिश, 5 आर्म टर्बाइन इंजन के साथ नए ड्यूल टोन के 48.26 सेमी (19 इंच) मिश्र धातु के पहिये भी मिलते हैं।

इंटिरियर :  फर्स्ट क्लास केबिन
रियर सीट एक्‍जीक्यूटिव पैकेज –
पिछली सीट झुकाई जा सकती है
इसमें  यात्रियों की व्यक्तिगत सुविधाओं को ध्यान में रखकर मसाज और वेंटिलेशन की सुविधा भी दी गई
2 मसाज प्रोग्राम और 3 इंटेंसिटीज के साथ पैरों के गर्म मसाज की सुविधा
पिछली सीटों पर एंटरटेनमेंन की स्क्रीन लगी है
पिछली सीट पर रिमोट की सुविधा है
वैल्‍कोना लेदर सीट अपहोल्‍स्‍ट्री 
गाड़ी की अगली और पिछली सीटें 8 मसाज फंक्शन और 3 इंटेंसिटीज स्तरों के साथ आती है। 
इसमें टच के साथ एमएमआई नैविगेशन प्लस और सटीक एवं आसान संचालन के लिए टच व हैप्टिक फीडबैक मिलता है
हेडअप डिस्प्ले और ऑडी वर्चुअल कॉकपिट आपकी नजरों के सामने सारी जानकारी ले जाता है
ऑडी स्मार्टफेस इंटरफेस।
एयर आयोनाइजर के साथ इसमें 4 जोन की एयर कंडीशनिंग की सुविधा मिलती है। खुशबूदार हवा केबिन को हर समय तरोताजा रखती है।
इसमें 30 रंगों  के साथ अनुकूल लाइटिंग है।
इसमें 3 डी साउंड के साथ बैंग एंड ओल्फसेन एडवांस्ड साउंड सिस्टम है। यह 23 स्पीकर, 23 चैनल बियोकोर एंप्लिफायर, 3डी फ्रंट एंड रियर सराउंड साउंड से लैस है। यह अपने आप बेहतरीन ऑडियो जेनरेट करता है, जिससे कार में बैठे लोगों को बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलता है।
यह 4 इंटीरियर रंगों-  मदर ऑफ पर्ल बीज, कॉग्‍नैक ब्राउन, सार्ड ब्राउन और ब्लैक रंगों में उपलब्‍ध है। 

यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो

परफॉर्मेंस:

यह गतिशील 3.0 लीटर के गतिशील टीएफएसआई (पेट्रोल) और 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड इंजन से लैस है। ऑडी ए8 एल 340 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क उत्‍पन्‍न करती है। ऑडी ए8 एल 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्‍तार पकड़ लेती है। बेहतरीन ड्राइविंग के लिए अनुकूल एयर सस्पेंशन के मानक साथ शानदार क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है। प्रिडक्टिव एयर सस्पेंशन कार में बैठने वाले यात्रियों को बेमिसाल आराम मुहैया कराता है। यह सिस्टम फ्रंट कैमरे के इस्तेमाल से सड़क पर आने वाले उतार-चढ़ाव और सड़क की स्थिति का जल्द ही अनुमान कर ड्राइवर को बेहतरीन सुविधा देने के उसी के अनुसार सस्पेंशन को एडजस्ट कर देता है। इसमें भविष्य की स्थिति के अनुसार 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड की बढ़ोतरी हो सकती है। कार में एलिवेटेड एंट्री का फंक्शन दिया गया है, जिससे गाड़ी में आसान ढंग से प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए दरवाजे 50 एमएम की ऊंचाई पर खुलते हैं। ऐक्टिव रोल एंड पिच रिडक्‍शन, कम्‍फर्ट प्लस से गाड़ी आसानी से घुमाना सुनिश्चित होता है, जो पार्श्व ताकतों को कम करती है।  

Audi A8 L launched

ड्राइविंग के बेमिसाल अनुभव के लिए ऑडी ड्राइव सिलेक्ट का फीचर भी प्रदान किया गया है।

आराम और तकनीक:

मैट्रिक्स एलईडी रियर रीडिंग लाइट
कार के दरवाजों के लिए पावर लैचिंग 
स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल
अगले हिस्‍से में वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स 
सामान रखने की जगह को खोलने और बंद करने के लिए सेंसर कंट्रोल के साथ कंफर्ट की गई है
पैनोरेमिक सनरूफ
रियर यूएसबी सी पोर्ट 
230 वॉट का सॉकेट
ऑडी एक्सक्लूसिव कूल बॉक्स 

सुरक्षा:

किसी हादसे की आशंका होने पर चोट लगने के जोखिम को कम करने के लिए सेकंड्स में ऑडी की प्री सेंस बेसिक एक्टिवेट हो जाता है 
अगली और पिछली सीटबेट्स को सुरक्षात्मक ढंग से अपने आप टाइट करने का विकल्प भी दिया गया है
8 एयरबैग्स (इसमें अगली और पिछली सीटों के साइड एयरबैग्स शामिल हैं)
इसे 10 एयरबैग तक अपग्रेड किया जा सकता है। अगली और पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए वैकल्पिक रूप से मध्य में एयर बैग दिए गए हैं। यह सुविधा सेफ्टी प्लस पैकज के तहत दी गई है
रास्ते में आने वली कठिनाइयों की पहचान के लिए और सड़क पर कुशलतापूर्वक गाड़ी चलाने के लिए इसमें पार्क असिस्ट प्लस की सुविधा दी गई है

गाड़ी खरीदने के बाद होने वाले लाभ:

5 साल की वारंटी को मानक रूप में दिया गया है, इसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है। सड़क पर गाड़ी  खराब होने की स्थिति में 5 साल की रोड साइड असिस्टेंस (आरएसए) की सुविधा मानक के तौर पर प्रदान की जाती है, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo