कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट

कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट
HIGHLIGHTS

अपने ई-सिम के बारे में तो ज़रूर सुना होगा।

eSIM यानि एम्बेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल है।

भारत की तीन बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन ई-सिम की सुविधा देती हैं।

अपने ई-सिम के बारे में तो ज़रूर सुना होगा। eSIM यानि एम्बेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल है। भारत की तीन बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन ई-सिम की सुविधा देती हैं। Google Pixel 2 ऐसे पहले स्मार्टफोंस में से एक था जिसे ई-सिम फीचर के साथ पेश किया गया था। आईफोन XR के बाद आने वाले एप्पल के सभी फोंस में ई-सिम सपोर्ट दिया गया। तो चलिए जानते हैं क्या है ई-सिम और कैसे पा सकते हैं आप इसे…

भारत में एप्पल, सैमसंग, गूगल और मोटोरोला के कुछ स्मार्टफोंस को ई-सिम का सपोर्ट दिया गया हा जिसमें iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max आदि शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: ग्लास बैक और एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze, कीमत है 8,699 रुपये

गूगल के Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, और Pixel 4a स्मार्टफोन में ई-सिम का फीचर शामिल किया गया है। इसके अलावा, Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Fold, Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G, Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Z Fold 2, Samsung Galaxy S21 5G, Samsung Galaxy S21+ 5G, Samsung Galaxy S21 Ultra 5G, Motorola Razr, और Motorola Razr 5G आदि में भी ई-सिम फीचर को शामिल किया गया है।

eSIM Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea

ऐसे पाएं रिलायंस जियो की ई-सिम

अगर आप जियो का नया ई-सिम कनेक्शन लेना चाहते हैं तो करीबी जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल या जियो रीटेलर पर जाना होगा। सिम कार्ड लाने के लिए आपको ID कार्ड और फोटो ले जाना होगा। अगर आप अपनी वर्तमान सिम को ई-सिम में बदलना चाहते हैं या एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा। हर डिवाइस के लिए अलग प्रोसेस अपनाना होगा।

यह भी पढ़ें: 43 इंच टीवी पर बेस्ट डील ऑफर कर रहा है Amazon, देखें आज ये ऑफर

ऐसे पाएं Vi की ई-सिम

  • Vi अपने वर्तमान और नए पोस्टपेड ग्राहकों को ही ई-सिम की सुविधा दे रही है।
  • इसके लिए आपको 199 पर eSIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल ID लिखकर SMS करना होगा।
  • अगर आपकी ईमेल ID सही है तो आपको एक SMS मिलेगा।
  • इसकी पुष्टि करने के लिए आपको ESIMY लिखकर रिप्लाई करना होगा।
  • इसके बाद आपको 199 से एक SMS मिलेगा जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी।
  • सहमति मिलने के बाद आपकी ईमेल ID पर QR कोड मिल जाएगा।
  • हर फोन के लिए QR कोड स्कैन करने का तरीका अलग है। यहां क्लिक करके आप इसका पूरा तरीका जान सकते हैं।

eSIM Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea

ऐसे पाएं एयरटेल की ई-सिम

  • एयरटेल यूजर्स को भी SMS के ज़रिए QR कोड प्राप्त होगा।
  • इसके बाद यूजर्स को 121 पर eSIM के बाद स्पेस देकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल ID लिखकर SMS करना होगा।
  • अगर आपकी ईमेल ID सही होगी तो 121 से आपको एक SMS प्राप्त होगा।
  • इसे कनफर्म करने के लिए आपको 1 लिख कर रिप्लाई करना होगा।
  • आपको 121 से एक और SMS मिलेगा जिसमें कॉल पर सहमति मांगी जाएगी।
  • सहमति मिलने के बाद आपकी ईमेल ID पर QR कोड मिल जाएगा।
  • हर फोन के लिए QR कोड स्कैन करने का तरीका अलग है। यहां क्लिक कर के आप पूरा तरीका जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 20,000 रुपये के बजट में बेस्ट कैमरा फोंस हैं ये, देखें पांच बेस्ट फोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo