10GB और 5G की ताकत के साथ इंडिया में आया Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, Xiaomi से होगा आमना सामना

HIGHLIGHTS

Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और Android 12 OS पर काम करता है

Vivo T1 44W में आपको एक 50MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा आपको Vivo T1 Pro 5G में एक 64MP का मेन कैमरा मिल रहा है

दोनों वीवो फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध हैं

10GB और 5G की ताकत के साथ इंडिया में आया Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, Xiaomi से होगा आमना सामना

वीवो ने टी1 सीरीज में दो और फोन ऐड करते हुए इन्हें इंडिया के मार्किट में वीवो टी1 प्रो 5जी (Vivo T1 Pro 5G) और एक वीवो टी1 44डब्ल्यू (Vivo T1 44W) के तौर पर लॉन्च किया गया है। यहाँ आपको बाद वाले मॉडल की चार्जिंग स्पीड के बारे में पता चल ही गया है, इसके अलावा यहाँ आपको बता देते है कि प्रो मॉडल एक 6W एडेप्टर सपोर्ट करता है। जहां T1 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G पर काम करता है, वहीं 44W मॉडल में आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिल रहा है। आइए जानते है कि आखिर इन फोन्स को कैसे स्पेक्स पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इनकी कीमत क्या है और कैसे यह एक दूसरे से अलग हैं, यह सब जानते हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo T1 44W के फीचर और स्पेक्स 

Vivo T1 44W

Vivo T1 44W में FHD+ रेजोल्यूशन वाली 6.44-इंच की AMOLED स्क्रीन है। एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर है जो आपको एंड्रॉइड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 के साथ इंटरैक्ट करने देता है।

यह भी पढ़ें: भारत में Realme GT Neo 3 5G के साथ कंपनी ने लॉन्च किए दो और डिवाइस

यह स्नैपड्रैगन 680 4G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया फोन है। कैमरा डिपार्टमेंट में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो मॉड्यूल और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। इतना ही नहीं फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। 

इसके अलावा फोन में आपको एक 44W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है, फोन में वाईफाई एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-सी 2.0 पोर्ट और 3.5 मिमी जैक हैं।

Vivo T1 Pro 5G के स्पेक्स और फीचर

Vivo T1 Pro 5G

इस फोन की खासियत है कि यह 5G की ताकत के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट मिल रहा है। 4700mAh की बैटरी भी फोन में आपको मिल रही है। 

फोन में HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.44-इंच AMOLED, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और FHD+ रेजोल्यूशन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Poco M4 5G: 90Hz डिस्प्ले और डिमेन्सिटी 700 SoC से लैस फोन की कीमत है…

इतना ही नहीं इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी स्नैपर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में, बैक पर 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इन सब चीजों के अलावा, T1 Pro 5G स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, वाईफाई एसी, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी-सी 2.0 भी मिलता है। हालांकि कोई हेडफोन जैक इस फोन में नहीं है। 

Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W की कीमत और सेल डिटेल्स 

Vivo T1 Pro 5G

वीवो टी1 प्रो 5जी की कीमत इस प्रकार है:

  • 6+128GB: 23,999 रुपये
  • 8+128GB: 24,999 रुपये

इस फोन को टर्बो ब्लैक और टर्बो सियान में खरीदा जा सकता है। वीवो फोन को वीवो स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए सेल करने वाली है। प्री-बुकिंग 7 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

इस बीच, विवो T1 44W की कीमत इस प्रकार है:

  • 4+128GB: 14,499 रुपये
  • 6+128GB: 15,999 रुपये
  • 8+128GB: 17,999 रुपये

इस फोन को आप मिडनाइट गैलेक्सी, आइस डॉन और स्टाररी स्काई रंगों में खरीद सकते हैं। दोनों फोन फ्लिपकार्ट, वीवो स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए आएंगे। इन्हें आप 8 मई दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Rs 19 से शुरू हो रही है Bharti Airtel 4G डाटा वाउचर की कीमत, जानें डाटा और वैधता

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo