Rs 19 से शुरू हो रही है Bharti Airtel 4G डाटा वाउचर की कीमत, जानें डाटा और वैधता

Rs 19 से शुरू हो रही है Bharti Airtel 4G डाटा वाउचर की कीमत, जानें डाटा और वैधता
HIGHLIGHTS

Bharti Airtel की कीमत शुरू होती है Rs 19 से

Rs 301 के डाटा वाउचर में मिलता है 50GB डाटा

डेली डाटा खत्म होने के बाद कर सकते हैं ये वाउचर रिचार्ज

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो यूजर्स को Rs 19 की शुरुआती कीमत में 4G डाटा वाउचर ऑफर करता है। इन वाउचर्स (vouchers) के साथ, यूजर्स अपने डाटा को बूस्ट कर सकते हैं। अगर आप ऐसे प्रीपेड प्लान (prepaid plan) का उपयोग कर रहे हैं और डेली डाटा खत्म होने से परेशान हैं तो ये 4G डाटा वाउचर (4G data voucher) आपको पसंद आएंगे। इसके अलावा, जियो (Jio) के डाटा वाउचर की बात करें तो ये केवल Rs 15 की कीमत से शुरू होते हैं।

यह भी पढ़ें: शानदार डिस्प्ले और एक्सिनोस 1080 SoC के साथ लॉन्च हुआ Vivo S15e

एयरटेल (Airtel) के ऑफर्स की बात करें तो Rs 19 के डाटा वाउचर में यूजर्स को 1GB डाटा मिल रहा है और यह एक दिन के लिए मान्य रहेगा। अगर आप एक दिन में ये पूरा डाटा खर्च नहीं करते हैं तो भी यह एक दिन में ही खत्म हो जाएगा।

airtel 4G data voucher

भारती एयरटेल के 4G डाटा वाउचर

कंपनी के इन रिचार्ज प्लांस की कीमत Rs 58, Rs 98, Rs 108, Rs 118, Rs 148, और Rs 301 है। इनमें से कुछ वाउचर्स में ओवर-द-टॉप (OTT) का सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।

वाउचर के Rs 58 वाले प्लान में 3GB डाटा मिलता है और इसकी वैधता यूजर के मौजूदा प्रीपेड प्लान जितनी रहती है।

यह भी पढ़ें: गंगूबाई काठियावाड़ी के साथ ही OTT पर इस हफ्ते रिलीज़ हो रही हैं ये तीन फिल्में…

Rs 98 के वाउचर में यूजर्स को 5GB डाटा मिलता है और इसकी वैधता भी मौजूदा प्रीपेड प्लान के बराबर है। Rs 19 के डाटा वाउचर की वैधता 1 दिन की है लेकिन एयरटेल (airtel) के अन्य सभी प्लान मौजूदा प्लान की वैधता तक मान्य रहते हैं।

यूजर्स को Rs 108 के वाउचर में 6GB डाटा मिलता है जो फ्री प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन (Prime Video Mobile Edition) ट्रायल और फ्री हैलोट्यून के साथ आता है।

airtel 4G data voucher

Rs 118 के वाउचर में 12GB डाटा मिलता है जो Rs 108 के वाउचर से दोगुना बेनिफ़िट ऑफर करता है।

Rs 148 के रिचार्ज में 15GB डाटा मिलता है जो Xstream Mobile Pack के फ्री सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: नया फोन खरीदने से पहले इस हफ्ते आने वाले और लॉन्च हुए ये फोन ज़रूर देख लें

आखिर में बात करें, Rs 301 की तो इसमें यूजर्स को 50GB डाटा और विंक म्यूज़िक प्रीमियम का सब्स्क्रिप्शन मिलता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo