नया फोन खरीदने से पहले इस हफ्ते आने वाले और लॉन्च हुए ये फोन ज़रूर देख लें

नया फोन खरीदने से पहले इस हफ्ते आने वाले और लॉन्च हुए ये फोन ज़रूर देख लें
HIGHLIGHTS

Realme Narzo 50A Prime को किया जा चुका है लॉन्च

वनप्लस 28 अप्रैल को पेश करेगा दो फोंस

ये है इस हफ्ते आने वाले फोंस की लिस्ट

इस हफ्ते बाज़ार में कुछ फोंस लॉन्च हो चुके हैं तो जल्द ही कुछ से पर्दा उठने वाला है। ऐसे में अगर आप एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो थोड़ा रुक कर इन सभी फोंस के लॉन्च होने का इंतज़ार कर लीजिए और इसके बाद इनकी कीमत और फीचर्स के आधार पर अपने लिए फोन चुनिए। चलिए जानते हैं इन फोंस के नाम…

यह भी पढ़ें: चीनी कंपनियों के छूटे पसीने, Rs 7500 की कीमत में टक्कर देने आ गया है Micromax In 2c,

Realme Narzo 50A Prime

Realme के इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.6-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 60Hz Refresh Rate भी मिल रहा है, हालांकि फोन में आपको एक वाटरड्रॉप शैप का नॉच भी मिल रहा है, जिसमें एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा को जगह दी गई है। 

realme narzo 50a prime

इसके अलावा फोन में आपको एक Unisoc T612 प्रोसेसर मिल रहा है, इतना ही फोन में आपको एक 4GB तक रैम और 128GB तक की स्टॉरिज मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रहाई है, जो 18W के चार्जर को सपोर्ट करती है। इतना ही इस मोबाइल फोन में आपको एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट मिल रहा है। 

Moto G52

Moto G52 में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले दी गया है जो प्रकृति में पोलेड है और एक सेकंड में 90 बार रिफ्रेश होता है0। सेंट्रल पंच होल में 16MP का सेल्फी स्नैपर है। पीछे की तरफ फोन के अन्य कैमरे हैं जो 50MP लीडर, 8MP सुपर वाइड-एंगल शूटर और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP मैक्रो सेंसर हैं।

फोन 4+64GB मेमोरी सपोर्ट के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर चल रहा है। इसके अलावा आपको फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 33W एडॉप्टर का उपयोग करके इसे पावर देती है।

यह भी पढ़ें: अपने घर के लिए खरीदना चाह रहे हैं नए साउंडबार तो Amazon पर ये डील्स ज़रूर देखें

iQOO Z6 Pro

iQOO Z6 Pro को ब्लू और ब्लैक रंगों में पेश किया जाएगा। डिवाइस को ट्रिपल कैमरा सेटअप का साथ दिया जाएगा। फोन को 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi 12 Pro 5G

शाओमी के इस फोन को नही 27 अप्रैल को पेश किया जाएगा। Xiaomi 12 Pro फोन में 6.73-इंच QHD + (1,440×3,200 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट है। फोन में 480Hz टच सैंपलिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है।

xiaomi 12 pro

फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप के साथ 12 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX707 सेंसर, 50-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलट सेंसर होगा। मोबाइल के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

OnePlus 10R

28 अप्रैल को OnePlus 10R को पेश किया जाएगा। OnePlus 10R 5G मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित होगा और फोन 150W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा। डिवाइस को ARM-Mali G610 GPU के साथ पेयरा किया गया है। नया चिपसेट बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आया है और यह बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Poco M4 5G के लॉन्च की हुई पुष्टि, इस दिन भारत में होगा लॉन्च

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

OnePlus के इस फोन को भी 28 अप्रैल को पेश किया जाएगा। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के नए लीक को ट्विटर पर देखा गया है। यह लीक टिप्सटर योगेश ब्रार (@heyitsyogesh) के ज़रिए सामने आया है और इससे डिवाइस के डिज़ाइन व स्पेक्स का खुलासा हुआ है।

OnePlus Nord CE 2 Lite को 6.58 इंच की FHD प्लस LCD स्क्रीन का साथ दिया जाएगा जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 6GB या 8GB रैम व 128GB स्टोरेज का साथ दिया जाएगा।

Realme GT Neo 3

Realme GT Neo 3 को 29 अप्रैल को पेश किया जाएगा। Realme GT Neo 3 में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह FHD+ रेजोल्यूशन वाली HDR10+ डिस्प्ले है जिसे गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है और फोन के बैक पर 50MP+ 8MP (120°) अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है।

फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है। डिवाइस एंडरोइड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 SoC पर काम करता है। फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo