भारत में Realme GT Neo 3 5G के साथ कंपनी ने लॉन्च किए दो और डिवाइस

भारत में Realme GT Neo 3 5G के साथ कंपनी ने लॉन्च किए दो और डिवाइस
HIGHLIGHTS

Realme GT Neo 3 5G को किया गया लॉन्च

Realme Pad Mini को भी किया गया पेश

36,999 रूपये है Realme GT Neo 3 5G की कीमत

रियलमी (realme) ने #NeoSpeedAwakens इवेंट में अपना Realme GT Neo 3 फोन लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही कंपनी ने Realme Pad Mini, TWS ईयरबड्स Realme Buds Q2s को भी पेश किया है।

यह भी पढ़ें: नया TV खरीदने से पहले क्रोमा पर ये TV डील्स ज़रूर देखें, बैंक ऑफर के साथ मिल रहे हैं और भी सस्ते

REALME GT NEO 3 5G SPECS AND FEATURES

मार्च 2022 में Realme GT Neo 3 5G में 6.7 इंच की FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 16MP फ्रंट कैमरा, 50MP+ 8MP अल्ट्रावाइड+ 2MP टेली-मैक्रो ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 SoC, VC लिकुइड कूलिंग LPDDR5+UFS 3.1 स्टोरेज, एंडरोइड 12 पर आधारित Realme UI 3.0, 5G, WiFi 6E और ब्लुटूथ 5.2 सपोर्ट करता है। डिवाइस को दो मॉडल 4500mAh+150W चार्जिंग और 5000mAh+80W  चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।

realme GT Neo 3

REALME PAD MINI SPECS AND FEATURES

Realme Pad Mini समान हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ आया है जो फिलीपींस के वेरिएंट में देखे गए थे। डिवाइस में 8.7 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिल रही है। फोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में 8MP रियर कैमरा, Unisoc T616 प्रॉसेसर, एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI, WiFi ac, ब्लुटूथ 5.0, 4G, 6400mAh बैटरी और 18W चार्जर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Poco M4 5G: 90Hz डिस्प्ले और डिमेन्सिटी 700 SoC से लैस फोन की कीमत है…

Realme Pad Mini

Realme GT Neo 3 5G (80W) के 8+128GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रूपये है जबकि 8+256GB मॉडल को 38,999 रूपये में उतारा गया है। इसके अलावा, GT Neo 3 150W 12+256GB की कीमत 42,999 रूपये है। कंपनी चुनिन्दा बैंक कार्ड्स पर लिमिटेड पीरियड के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही है। पहली सेल 4 मई को दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी।

Realme Buds Q2s

इसी बीच Realme TWS buds को 1,999 रूपये की कीमत में पेश किया गया है। पहली सेल 2 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेज़न (Amazon) रियलमी की वैबसाइट पर शुरू होगी। Realme Pad Mini के 3+32GB WiFi मॉडल की कीमत 10,999 रूपये, 3+32GB LTE मॉडल को 12,999, 4+64GB WiFi को 12,999 और 4+64GB LTE एडिशन को 14,999 रूपये में पेश किया गया है। पहली सेल 2 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट (Flipkart), रियलमी की वैबसाइट और करीबी स्टोर्स पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Amazon Summer Sale 2022: सेल शुरू होते ही लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि पर मिलेगा इतना डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo