सोनी ने अपने शानदार स्मार्टफ़ोन Xperia XA अल्ट्रा को पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6-इंच की 1080p डिस्प्ले 367ppi के साथ मिल रही है. इस स्मार्टफोन में दी गई ये शानदार डिस्प्ले मेटल फ्रेम के साथ मौजूद है. कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होगा और इसमें स्पेक्स भी कुछ ऐसे ही लग रहे हैं.
इसे भी देखें : [Hindi - हिन्दी] Sony Xperia XA: First Look in Hindi Video
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आपको मीडियाटेक का हेलिओ P10 चिपसेट और 3GB की रैम दी गई है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 21.5MP का हाइब्रिड ऑटोफोकस सेंसर दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको OIS से लैस 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर पूरे दो दिन तक चल सकती है. इसके लिए इसमें मौजूद क्विक चार्ज फीचर को शुक्रिया करना जरुरी है. आप इसकी बैटरी को महज़ 10 मिनट चार्ज करने पर 5.5 घंटे का काम आसानी से कर सकते हैं.
इसे भी देखें : Google Spaces: सोशल शेयरिंग ऐप लॉन्च, आने वाला है बड़े काम
इसे भी देखें : धमाका ऑफर: सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) और J7 (2016) मिल रहे हैं महज़ Rs. 2,989 में
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।