खबरों की अगर माने तो सोनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Xperia M Ultra बाज़ार में उतारने वाला है. ये फोन स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 6-इंच की डिस्प्ले के साथ सोनी द्वारा लॉन्च किया जाना है.
स्मार्टफ़ोन में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी इसके साथ ही इएम 4280mAh क्षमता की बढ़िया और शानदार बैटरी होने वाली है.
इसे भी देखें: [Hindi - हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सेल का रियर और 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है. साथ ही अगर इसके अन्य फीचर्स पर गौर किया जाए तो इसमें एक USB टाइप C पोर्ट और एक तेज़ फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.
इसके अलावा बता दें कि कंपनी ने अपना एक और शानदार स्मार्टफ़ोन पिछले साल लॉन्च किया था, जिसका नाम सोनी एक्सपिरिया C5 अल्ट्रा है. इस स्मार्टफ़ोन में शानदार सेल्फी लेने के लिए 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और रियर कैमरा दिया गया है. और इन दोनों कैमरा में आपको LED फ़्लैश भी मिल रही है. इसके साथ ही इसमें सोनी का एक्समोर RS सेंसर भी दिया गया है.
इसे भी देखें: LeEco Le 2, Le 2 प्रो, Le मैक्स 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब P1 टर्बो स्मार्टफ़ोन भारत में हुआ उपलब्ध