Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर बड़ी जानकारी लीक, कैमरा से लेकर बैटरी तक जानें क्या कुछ होगा खास
Galaxy S25 लाइनअप में एक नया मेंबर शामिल होगा जो कथित तौर पर Galaxy S25 Edge होगा।
S25 Edge की बैटरी इस सीरीज के बेस वर्जन से छोटी हो सकती है।
इसे 16 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है और उसके बाद मई में यह सेल में जा सकता है।
Samsung ने अपनी Galaxy S25 सीरीज को इस साल की शुरुआत में रोल आउट किया था और उम्मीद है कि इस लाइनअप में एक नया मेंबर शामिल होगा जो कथित तौर पर Galaxy S25 Edge होगा। यह एक ज्यादा पतला वर्जन होगा, ठीक वैसा ही जैसे फैंस आगामी iPhone 17 Air से उम्मीद कर रहे हैं लेकिन इसमें काफी हद तक S25 फ्लैगशिप्स जैसे ही फीचर्स होंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिला है कि S25 Edge की बैटरी इस सीरीज के बेस वर्जन से छोटी हो सकती है। इस फोन को एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है।
SurveyGalaxy S25 Edge के संभावित फीचर्स
गैलेक्सी प्रोसेसर के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 इलीट मिलने की उम्मीद है जो वर्तमान S25 लाइनअप में भी मौजूद है। अपकमिंग फोन में आप 12GB रैम और एंड्रॉयड 15-आधारित वनयूआई 7 की भी उम्मीद कर सकते हैं। इस फोन की कीमत लगभग $999 (लगभग 87,150 रुपए) होने की उम्मीद है। तस्वीरें लेने के S25 Edge में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें एक 200MP प्राइमरी शूटर और एक 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हो सकता है।
Galaxy S25 Edge में छोटी बैटरी?
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की बैटरी, जिसे मॉडल नंबर EB-BS937ABY से पहचाना गया है, उसे UL Demko डेटा पर सर्टिफिकेशन नंबर DK-162562-UL के साथ देखा गया है। यह लिस्टिंग एक 3786mAh रेटेड क्षमता का संकेत देती है, जिसके साथ फोन को संभावित तौर पर बाजार में 3900mAh बैटरी के साथ लाया जाएगा।
यह जानकारी एक हालिया लीक के अनुरूप है जिसमें यह बताया गया था कि यह डिवाइस एक 3900mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो अन्य S25 वैरिएंट्स की 4000mAh बैटरी से छोटी है। कुछ लोगों के लिए यह डील ब्रेकर हो सकती है, और यह कदम मोबाइल के ज्यादा पतले डिजाइन के कारण उठाया जा सकता है। एज मॉडल को चीन की 3C वेबसाइट पर भी देखा गया था और वह लिस्टिंग यह सुझाव देती है कि यह डिवाइस S25 सीरीज के वनीला वर्जन की तरह एक 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ आ सकता है।
ऐसी अफवाह है कि इसमें एक 5.84mm थिकनेस, 162 ग्राम वज़न होगा और यह एक 6.65-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। अफवाहों में ऐसा कहा जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत $999 (लगभग 87,150 रुपए) के आसपास हो सकती है और टिप्स से यह सुझाव मिलता है कि इसे 16 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है और उसके बाद मई में यह सेल में जा सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile