Rekhachithram से लेकर Ramam Raghavam तक, OTT पर गर्दा काटने आ गईं ये 4 साउथ फिल्में, तीसरी वाली तो आज ही देख डालें

Rekhachithram से लेकर Ramam Raghavam तक, OTT पर गर्दा काटने आ गईं ये 4 साउथ फिल्में, तीसरी वाली तो आज ही देख डालें

मार्च 2025 का दूसरा सप्ताह चल रहा है और साउथ इंडियन सिनेमा लगातार थिएटरिकल और डिजिटल रिलीज का एक रोमांचक मिश्रण पेश कर रहा है। दिलचस्प कोर्टरूम ड्रामा से लेकर थ्रिलिंग सस्पेंस फिल्मों और बेहद प्रत्याशित रोमांटिक एंटरटेनर्स तक, इस हफ्ते का लाइनअप हर किसी के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रहा है। आइए 6 मार्च से 14 मार्च के बीच OTT पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने वाली लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज पर एक नजर डालते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Ramam Raghavam

रिलीज डेट: 14 मार्च
कहां देखें: ETV Win, OTTPlay Premium

रमम राघवम को कॉमेडियन धनराज ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक बाप-बेटे का इमोशनल ड्रामा है जिसमें समुथिरकानी हैं। वैसे तो यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाई, लेकिन अब यह ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि यह ऑनलाइन कितने लोगों के दिलों में जगह बना पाती है।

Laila

रिलीज डेट: 9 मार्च
कहां देखें: Amazon Prime Video

बेहद उम्मीदों के बावजूद विश्वक सेन की लैला बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। हालांकि, अब फैंस के पास अपने घरों में आराम से बैठकर इस कॉमेडी केपर को देखने का मौका है। इस फिल्म का निर्देशन रम नारायण ने किया है और इसका डिजिटल प्रीमियम प्राइम वीडियो पर होने वाला है।

Rekhachithram

रिलीज डेट: 6 मार्च
कहां देखें: SonyLIV, OTTPlay Premium

रेखाचित्रम एक मलयालम थ्रिलर है जिसमें आसिफ अली और अनस्वरा राजन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक कमर्शियल सक्सेस थी और अब ऑनलाइन मलयालम, तेलुगु और हिंदी में उपलब्ध है। इस फिल्म के दिलचस्प सस्पेंस और गहन कहानी ने पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर लिया है।

Chef Mantra Season 2 – New Episode

रिलीज डेट: 13 मार्च
कहां देखें: Aha, OTTPlay Premium

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Aha का पॉपुलर कुकिंग शो ‘शेफ मंत्रा’ एक नए एपिसोड के साथ लौट आया है जिसमें आपको रोमांचक सेलिब्रिटी गेस्ट देखने को मिलेंगे। सुमा कनकला इस शो की होस्ट हैं और इसमें विष्णुप्रिया भीमिनेनी और पृथ्वीराज शेट्टी को कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखा जाएगा।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo