5G फोंस की बोलती बंद करने आज लॉन्च होगा Samsung का यह फोन, कीमत भी होने वाली है खास

5G फोंस की बोलती बंद करने आज लॉन्च होगा Samsung का यह फोन, कीमत भी होने वाली है खास
HIGHLIGHTS

Amazon पर आएगा Galaxy M53 5G स्मार्टफोन

Galaxy M53 5G की कीमत हो सकती है 30,000 रूपये के करीब

108MP कैमरा, ऑटो डाटा स्विचिंग और sAMOLED+ के साथ आएगा Galaxy M53 5G

सैमसंग (Samsung) आज भारत में अपना Galaxy M53 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। Galaxy M53 5G को 108MP कैमरा, ऑटो डाटा स्विचिंग और sAMOLED+ आदि के साथ पेश किया जा रहा है। सैमसंग के इस फोन को कंपनी की वैबसाइट और अमेज़न (Amazon) पर पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Exclusive: OnePlus 10 जल्द हो सकता है लॉन्च, 150W फास्ट चार्जिंग, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और अन्य बहुत कुछ है फोन में

Galaxy M53 5G इस साल कंपनी की M सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन सैमसंग के सोशल मीडिया चैनल और अमेज़न (Amazon) पर 22 अप्रैल को दोपहर बजे सेल किया जाएगा।

Samsung Galaxy M53 5G launch today

Samsung M53 5G में मिलने वाले स्पेक्स

Samsung M53 5G में 6.7 इंच की सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट की FHD+ डिस्प्ले है। इन्फ़िनिटी O डिस्प्ले में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पर स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक 108MP का प्राइमरी सेन्सर, 8MP अल्ट्रावाइड शूटर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेन्सर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: बिना बताए नहीं कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड, गूगल कड़े कर रहा है नियम

स्मार्टफोन ओक्टा-कोर (2×2.4GHz + 6x2GHz) चिपसेट द्वारा संचालित है जो मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 चिपसेट हो सकता है। फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिल रहा है। स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आया है जो 25W चार्जर से चार्ज की जा सकती है जिसे आपको अलग से खरीदना होगा।

यह भी पढ़ें: OTT पर ये दमदार वेब सीरीज़ ज़रूर देखें, हर तरह के तड़के से हुई हैं तैयार

Galaxy M53 5G एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित One UI 4.1 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा। स्मार्टफोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में नॉक्स सिक्योरिटी, 5G, LTE, ड्यूल बैंड WiFi ac, ब्लुटूथ 5.2 और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है। फोन की कीमत 30,000 रूपये के करीब हो सकती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo